कई गांवों में टैंकर से पानी नहीं मिलने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से सप्लाई की ठप
कोलियरी क्षेत्र के ग्रामीणों ने टैंकर से पानी नहीं दिये जाने के विरोध में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से तीन घंटे तक पानी की सप्लाई ठप कर दी. टैंकर से पानी नहीं मिलने से नाराज ग्रामीणों ने यह कदम उठाया.
चितरा . कोलियरी से सटे गांवों भवानीपुर, हाटतल्ला, बावरीटोला जमुआ, तुलसीडाबर, दमगाढ़ा, ताराबाद, बरमरिया समेत अन्य गावों में टैंकर के द्वारा पेयजलापूर्ति पूरी तरह से ठप है, जिससे ग्रामीणों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं दूसरी ओर टैंकर से पानी नहीं दिये जाने के विरोध में गुरुवार को ग्रामीणों ने वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से की जा रही पानी सप्लाई को कई घंटों तक ठप कर दिया है. विदित हो कि वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से आवासीय कालोनियों में पानी सप्लाई की जाती है.वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से पानी सप्लाई बंद किये जाने से क्वार्टर वासियों को भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कोलियरी प्रबंधन के पेयजलापूर्ति कार्य में लगे लगभग दर्जन भर टैंकरों को इन दिनों डीजल नहीं दिया जा रहा, जिससे वाटर टैंकर से पानी सप्लाई पिछले छह दिनों से ठप है. पूर्व में यह व्यवस्था कोलियरी प्रभावित गांव में कोलियरी प्रबंधन ने बहाल की थी, जो फिलहाल ठप है. इस बीच सिक्योरिटी इंस्पेक्टर रूपेश मिश्रा ने आक्रोशित ग्रामीणों को कोलियरी के जीएम से वार्ता कराने का आश्वासन दिया, जिसके बाद पानी की सप्लाई की गयी. इस संबंध में कोलियरी के महाप्रबंधक से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन संपर्क नहीं हो सका.
आक्रोशित ग्रामीणों ने पानी की सप्लाई की ठप
इस संबंध में ग्रामीण भोला दास, बबन गिरी, नंद किशोर दास, मानव गिरी, प्रदीप यादव, भीम दास, किशन दास, रंजित महतो, वरुण दास समेत अन्य कहा कि कोलियरी प्रबंधन के द्वारा जमुआ, ताराबाद, भवानीपुर, बरमरिया समेत अन्य गांवों में टैंकर से पानी दिया जा रहा है. कहा कि पूर्व में जमुआ गांव में कोलियरी प्रबंधन प्रतिदिन छह टैंकर पानी गांव में भेजता था. लेकिन पिछले छह दिनों से पानी नहीं दिए जाने से ग्रामीणों को पानी के लिए इधर उधर भटकना पड़ रहा है. वहीं बताया कि अगर जल्द टैंकर के द्वारा पानी नहीं दिया जाता है तो हमलोग फिर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से पानी सप्लाई बंद कर देंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है