शिविर में अबुआ आवास की योजना के लिए 806 ग्रामीणों ने दिये आवेदन
बगदाहा पंचायत में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के शिविर का समापन किया गया. शिविर के अंतिम दिन मंगलवार को भी सैकड़ों लोगों ने अबुआ आवास के लिए आवेदन दिये.
पालोजोरी . प्रखंड के बगदाह पंचायत सचिवालय में मंगलवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन जिप सदस्य मिसिर हांसदा, बीडीओ अमीर हमजा, मुखिया गोलक बिहारी यादव, पंसस ने किया. शिविर में लोगों को संबोधित करते हुए बीडीओ ने कहा कि सरकार के निर्देश के आलोक में प्रखंड के सभी 25 पंचायत में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वहीं विधिवत बगदाहा पंचायत में इस कार्यक्रम का समापन किया गया. उन्होंने ग्रामीणों को सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी. जिप सदस्य मिसिर हांसदा ने ग्रामीणों को झामुमो सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया और कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं का लोग लाभ उठायें व इसका प्रचार प्रसार करें. मुखिया ने ग्रामीणों को बताया कि आपके लिए शिविर लगाये गये. पूर्व में भी इससे सैकड़ों लोगों को योजना का लाभ मिला है. उन्होंने ग्रामीणों से शिविर में अधिक से अधिक संख्या में आवेदन देने का आग्रह किया. वहीं शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने स्टॉल लगाकर लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी. मौके पर राजस्व कर्मचारी आदित्य कुमार, 20सूत्री सदस्य, झारखंड आंदोलनकारी युधिष्ठिर प्रसाद सिंह यादव, सनाउल अंसारी, ओम प्रकाश यादव, विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविका, सहायिका, स्वास्थ्य सहिया सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है