देवघर : योजनाओं का लाभ लेने के लिए उमड़ रहे ग्रामीण
देवघर नगर निगम की ओर से केकेएन स्टेडियम में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें कुल छह वार्डों के 366 लोगों को योजनाओं का लाभ मिला.
देवघर : मोहनपुर प्रखंड की भीखना पंचायत स्थित कर्णकोल मोड़ के मैदान में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष मुन्नम संजय, सदस्य दिनेश कुमार मंडल, परिमल सिंह, जिप सदस्य गीता मंडल, मुखिया त्रिपुरारी दास, पंस सदस्य रोहित दास, चंद्र नारायण दूबे, उप मुखिया सिया देवी, बीडीओ संतोष कुमार चौधरी ने किया. बीस सूत्री उपाध्यक्ष ने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ लें. अधिकारी व जनप्रतिनिधियों ने शिविर में लगे स्टाल का निरीक्षण कर योग्य लाभुक के बीच परिसंपत्ति का वितरण किया गया. शिविर में अबुआ आवास योजना के 436, सिंचाई कूप के 14, मनरेगा के 110, पेंशन के 24, किशोरी समृद्धि योजना के 36 समेत अन्य योजनाओं को मिलाकर 1306 आवेदन प्राप्त हुए हैं. वहीं 619 आवेदन का ऑन द स्पॉट निबटारा किया गया. मौके पर झामुमो जिला अध्यक्ष संजय शर्मा, सुरेश साह, अंग्रेज दास आदि ग्रामीण उपस्थित थे.
366 लोगों को मिला विभिन्न योजनाओं का लाभ
देवघर नगर निगम की ओर से केकेएन स्टेडियम में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें कुल छह वार्डों के 366 लोगों को योजनाओं का लाभ मिला. कार्यक्रम का उदघाटन पूर्व मंत्री सुरेश पासवान, सहायक नगर आयुक्त रंजीत सिंह, सिटी मैनेजर प्रकाश मिश्रा, जेएमएम जिला अध्यक्ष संजय शर्मा, समाजसेवी सूरज झा आदि ने किया. इसमें वार्ड 19 से वार्ड 24 तक के लोगों के लिए सफाई, पेयजलापूर्ति, स्ट्रीट लाइट, पीएम आवास, डेनुलम, एसएचजी क्रेडिट लिंकेज, प्रोपर्टी टैक्स आदि के स्टॉल लगाये गये थे. सभी में निगम कर्मी समस्याओं को सुन कर त्वरित निदान किया. शिविर में केनरा बैंक की ओर से एकदंत व गौरी एसएचजी को ऑन स्पॉट डेढ़-डेढ़ लाख रुपये का क्रेडिट लिंकेज दिया गया. वहीं 84 लाभुकों को धोती-साड़ी व 100 लाभुकों को कंबल दिये गये. 99 लोगों ने स्वास्थ्य जांच करायी. नगर आयुक्त योगेंद्र प्रसाद ने बताया कि तकनीकी कारणों से जिन आवेदन का निस्तारण नहीं हो सका, उनके आवेदनों को पंजीकृत कर संबंधित शाखाओं के प्रभारी को कार्रवाई का आदेश दिया गया है. मौके पर सहायक नगर आयुक्त राजीव रंजन, सुरेंद्र किस्कू, निगम एमओ जीतेंद्र कुमार दुबे, सिटी मैनेजर मृणाल कुमार, सिटी मिशन मैनेजर हिमांशु शेखर, अर्बन प्लानर मंजू कुमारी, नगर निवेशक विवेक हर्षिल, अनुज राकेश समेत सुरेश साह, मनोरंजन कुमार आदि मौजूद थे.
Also Read: देवघर : खिजुरिया मैदान में नौ को सीएम के कार्यक्रम को लेकर स्थल निरीक्षण