Loading election data...

हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर से लोगों को नहीं मिल रहा है स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ

चितरा के रखजोर में लाखों की राशि से बने हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि सेंटर का आधुनिकीकरण करने से उम्मीद जगी थी. लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | July 16, 2024 7:35 PM

चितरा . थाना क्षेत्र स्थित रखजोर में लाखों की राशि खर्च कर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बनाया गया है. लेकिन स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है. जिससे ग्रामीणों को आये दिन समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. बताया जाता है कि प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र का लाखों की लागत से आधुनिकीकरण किया गया और इसे हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बनाया गया है. लेकिन कोई चिकित्सक की प्रतिनियुक्ति नही होने से इसमें अक्सर ताला लगा रहता है. इस संबंध में पंचायत के निवासी महावीर मंडल, तपन मंडल, गौतम मंडल, भुवनेश्वर, हीरालाल, सुबोध चंद्र, बलराम, जीतन, सरयू, आशा देवी समेत अनेक लोगों का कहना है कि पूर्व में यह प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र था. यहां एएनएम भी प्रतिनियुक्त थी, जिससे सर्दी, खांसी, बुखार, मामूली चोट चपेट आदि लगने पर यहां से दवा मिलती थी. लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि इस सेंटर से कोई फायदा उन लोगों को नजर नहीं आ रहा है. उन्होंने कहा कि पंचायत वासियों ने सोचा था कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को उन्नत किया जा रहा है. लेकिन वर्तमान समय में ग्रामीणों को कोई फायदा नहीं मिल रहा है. ग्रामीणों की मांग है कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से 15 दिन या महीने में एक बार यहां स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया जाये. जिससे पिछड़े इलाके के लोगों को इलाज की सुविधा मिल सके. इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जियाउल हक ने कहा कि पूर्व एएनएम की प्रतिनियुक्ति थी. लेकिन अब एएनएम श्रावणी में मेला हेतु देवघर भेजा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version