Deoghar news : दो पक्षों का विवाद शांत कराने पहुंची पुलिस टीम पर ही हमला, नौ लोगों पर मामला दर्ज

मोहनपुर थाना क्षेत्र के धावाटांड गांव में दो पक्षों में हो रही मारपीट की सूचना पर लोगों को शांत कराने पहुंची पुलिस टीम पर एक पक्ष के लोगों ने हमला कर दिया, जिसमें पुलिस वाले घायल हो गये.

By Prabhat Khabar News Desk | February 5, 2025 8:45 PM

प्रतिनिधि, मोहनपुर. मोहनपुर थाना क्षेत्र के धावाटांड गांव में बुधवार की अहले सुबह करीब चार बजे आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में गाली गलौज मारपीट होने की सूचना पर पहुंचे पुलिस पर ही ग्रामीणों ने हमला कर दिया. दरअसल दो पक्षों के बीच विवाद के बाद किसी ग्रामीण ने एक सौ नंबर डायल कर पुलिस को बताया. सूचना मिलते ही थाने के एएसआइ संजय कुमार यादव सदल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. वहीं विवाद शांत कराने के दौरान एक पक्ष के लोगों ने पुलिस पर ही ईंट-पत्थर से हमला कर दिया, वहीं जवानों से मारपीट भी की. घायल पुलिस कर्मियों का इलाज मोहनपुर सीएचसी अस्पताल में कराया गया. वहीं पीड़ित एएसआइ के आवेदन पर धावाटांड गांव के कुंदन कुमार, अरुण कुमार, नीरज कुमार, शैरव राउत, रोहित कुमार, ललन दास, वीरेंद्र कुमार, प्रदीप दास और दिलीप राउत पर सरकारी कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज कराया गया है. घायल पुलिस कर्मियों ने थाने में आवेदन देकर बताया है कि दो पक्षों में मारपीट होने की सूचना पर पहुंचे थे.लेकिन एक पक्ष के आरोपियों ने ईंट- पत्थर से घायल कर दिया. वहीं इसी मामले में धावाटांड गांव निवासी संतोष राउत ने भी गांव के ही कुंदन कुमार,अरुण कुमार,नीरज कुमार,रोहित कुमार ,ललन दास, वीरेंद्र कुमार , प्रदीप कुमार समेत दिलीप राउत पर गाली गलौज कर मारपीट का मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने सभी आरोपित पर दो-दो मामला दर्ज कर लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version