मधुपुर . पाथरोल थाना के नावाडीह गांव में अनुसंधान के लिए पहुंची पुलिस टीम पर आरोपियों ने हमला कर दिया. घटना में एक एएसआइ समेत पुलिस के जवान घायल हो गये. घटना के संबंध में बताया जाता है कि पिछले बुधवार को नावाडीह की महिला लक्खी देवी ने अपने गांव के ही पुलिस मंडल व उसके पुत्र श्याम सुंदर मंडल के खिलाफ केवाइसी करने के एवज में 11 हजार 500 रुपया अवैध रूप से मांगने का आरोप लगाते हुए शिकायत दी थी. पुलिस इस मामले के लिए अनुसंधान के लिए गांव पहुंची थी. इसी क्रम में आरोपियों ने अनुसंधान के लिए गयी पाथरोल थाना की पुलिस जानलेवा हमला कर के बंधक बना लिया. पुलिस और लोगों के बीच संघर्ष के दौरान एएसआइ के साथ गये पुलिस के जवान से बंदूक और गोली छीनने का भी प्रयास किया गया. जवानों ने बताया कि आरोपियों ने एएसआइ की गर्दन में गमछा लपेटकर जानलेवा हमला किया. घटना की जानकारी मिलते ही मधुपुर एसडीपीओ सुमित सौरव लकड़ा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने बीच बचाव करते हुए एएसआइ नागेंद्र प्रसाद यादव को ग्रामीणों की घेराबंदी से मुक्त कराकर थाने भेजा. वही दोनों आरोपी पुलिस मंडल व उसके पुत्र श्याम सुंदर मंडल को पुलिस ने गिरफ्तार कर थाना लाया है . घटना के संबंध में एएसआइ नागेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि गांव की ही पीड़िता महिला लक्खी देवी ने पुलिस मंडल व उसके पुत्र श्याम सुंदर मंडल पर केवाइसी के नाम पर साढ़े ग्यारह हजार रुपया घूस मांगने का आरोप लगाते हुए थाना में शिकायत दी थी. पुलिस इसी मामले में अनुसंधान के लिए गयी थी. क्या कहते है एसडीपीओ सुमित सौरव लकड़ा ने कहा कि एक महिला की शिकायत पर जांच के लिए पुलिस नावाडीह गयी थी. इसी दौरान आरोपियों ने पुलिस पर हमला किया, जिसमें एक एएसआई व एक जवान को मामूली चोटें आयी हैं. घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है