Deoghar news : दुर्घटना का शिकार हुए युवक के शव के साथ ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
देवघर के सारवां थाना क्षेत्र के मनीगढ़ी वन विभाग कार्यालय के समीप ग्रामीणों न युवक के शव के साथ सड़क जाम कर दिया. युवक की दुर्घटना में मौत के बाद ग्रामीण मुआवजे की मांग कर रहे थे.
सारवां . थाना क्षेत्र के मनीगढ़ी वन विभाग कार्यालय के समीप गुरुवार को ग्रामीणों ने निर्मल ओझा (42 वर्ष) के शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद टैंपों में रख कर सड़क को जाम कर दिया. सड़क दुर्घटना में घायल निर्मल की मौत अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में हो गयी थी. ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार व मृतक के विधवा को सरकारी सहायता देने की मांग करते हुए सड़क जाम कर दिया. जाम की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी एसके भगत, एसआइ कौशल कुमार, एएसआइ सुखराम नाग, सीआइ संदीप कच्छप व समाजसेवी चिरंजीव यादव जाम स्थल पर पहुंचे. समाजसेवी के समझाने बुझाने के साथ सरकार की गाइडलाइन के अनुसार मृतक के परिवार को मदद देने का आश्वासन दिये जाने के बाद जाम हटा. लगभग आधा घंटा तक सड़क जाम रहा. परिजनों ने बताया कि मेला देखकर बंदाजोरी के बिराजपुर गांव पैदल लौट रहे निर्मल को बाइक चालक ने धक्का मार दिया. ग्रामीणों ने बताया कि पीछे से आ रहे अज्ञात बाइक चालक ने मनीगढ़ी स्कूल के पास धक्का मार दिया, जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गये थे. वहीं भीड़ का फायदा उठा कर दो पहिया वाहन चालक फरार हो गया. इस दौरान समाजसेवी चिरंजीव यादव घायल निर्मल को इलाज के लिये सारवां सीएचसी ले गये थे, जहां चिकित्सा प्रभारी बीके सिन्हा व स्वास्थ्य कर्मियों ने प्राथमिक चिकित्सा कर बेहतर इलाज के लिये एंबुलेंस से देवघर भेज दिया था. लेकिन देवघर ले जाने के क्रम में रास्ते में मौत हो गयी थी. परिजनों ने बताया निर्मल अपने परिवार का अकेला कमाउ सदस्य था जिसके भरोसे परिवार चलता था . मृतक अपने पीछे तीन छोटे बच्चों व पत्नी को छोड़ गया है. इधर शव के गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया और परिजनों को रो रो कर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है