डीलर की मनमानी के खिलाफ मुखिया और ग्रामीणों ने जताया विरोध, मनमानी का लगाया आरोप
देवघर के चितरा स्थित परबला डंगाल के डीलर पर ग्रामीणों ने खाद्यान्न की आपूर्ति करने में मनमानी करने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने मई माह का चावल भी अभी तक नही मिलने का मसला उठाया है.
चितरा . थाना क्षेत्र की बड़बाद पंचायत स्थित परबला डंगाल के ग्रामीणों ने मुखिया के नेतृत्व में डीलर पर मनमानी का आरोप लगाते हुए डीलर के खिलाफ जोरदार रूप से विरोध प्रकट किया है. इस संबंध में ग्रामीण बनमाली रवानी, मनोज रवानी, पागी रवानी, बलराम रवानी, अकली देवी, शूकर रवानी, चंद्रिका देवी, किरण देवी समेत अन्य ने परबला डंगाल के डीलर पंचम कोल पर हमेशा मनमानी करने का आरोप लगाया. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि मई माह समाप्त होने वाला है. लेकिन अब तक इस माह का चावल गरीबों को नहीं दिया गया है. ग्रामीणों ने बताया कि डीलर के द्वारा घर-घर जाकर ग्रामीणों के अंगूठे का निशान ले लिया गया है. लेकिन अब तक चावल की आपूर्ति नहीं की गयी है. ग्रामीणों ने कहा पूछने पर डीलर कहता हैं कि सप्लाई के लिए अभी तक चावल नहीं मिला है. ग्रामीणों ने आपूर्ति विभाग से चावल दिलाने की मांग की हैं. वहीं दूसरी ओर इस संबंध में बड़बाद पंचायत के मुखिया जगन्नाथ रवानी ने भी कहा कि डीलर के द्वारा हमेशा मनमानी किया जाता है और प्रत्येक माह डीलर के द्वारा ग्रामीणों को परेशान किया जाता है. इसकी जांच कर कार्रवाई की जानी चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है