मधुपुर. पानी की समस्या को लेकर शनिवार को भेडवा पंचायत के दर्जनोें ग्रामीणों ने पंचायत सचिवालय के पास पूर्व नप उपाध्यक्ष जियाउल हक उर्फ टारजन के नेतृत्व में प्रदर्शन किया. इस दौरान ग्रामीण अपने साथ पानी का बाल्टी व अन्य बर्तन भी साथ लेकर गये थे. जियाउल हक ने कहा कि भीषण गर्मी में शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में जल संकट गहराता जा रहा है. गांव में सरकारी स्तर पर पेयजल को लेकर कोई व्यवस्था नहीं की गयी है. क्षेत्र में कुएं सूख गये है. महिलाओं को तपती दोपहरी में दूर से पानी लाना पड़ रहा है. मौके पर ग्रामीण दुलेखा खातून, साहिना खातून, मुनि देवी, मीरा देवी,निशा कुमारी, बिछिया देवी, देवंती देवी, कमलावती देवी, शकंतुला देवी, कमली देवी, गुंजा देवी, देवकी देवी, सहिया बानो, चांदनी प्रवीण आदि ग्रामीणों ने बताया कि इस क्षेत्र में पानी की घोर किल्लत है. मुखिया को पानी की समस्या दूर करने की बात कहते है तो वे पूरी तरह से अपना पलड़ा झाड़ लेते हैं. वहीं गांव में हर घर नल जल योजना के काम में अनियमितता के कारण पंचायतों में काम अधूरा पड़ा हुआ है. पिछले दिनों संवेदक के द्वारा कार्य में भारी अनियमितता पर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन कर कार्य बंद कराया था. लेकिन उसके बाद ही आज तक काम अधूरा पड़ा हुआ है. कार्य को दोबारा चालू करने के लिए न तो मुखिया और ना ही प्रशासनिक अधिकारी के द्वारा किसी तरह का हस्तक्षेप किया गया. इस कारण कार्य शुरू नही हो पाया. संवेदक व विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से नल-जल योजना के नाम पर जैसे तैसे कुछ जगहों पर काम करके छोड़ दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है