झिलुवा के ग्रामीणों ने आंगनबाड़ी केंद्र के निर्माण में गड़बड़ी का उठाया मुद्दा, काम कराया बंद
सारठ के झिलुवा स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में चल रहे निर्माण कार्य में गड़बड़ी का मुद्दा उठने पर ग्रामीणों ने संवेदक से प्राक्कलन की मांग की. वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि संवेदक प्रतिनिधि ने गाली गलौज किया.
सारठ . थाना क्षेत्र के झिलुवा में मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र में चल रहे निर्माण कार्य में गड़बड़ी का मुद्दा उठाते हुए ग्रामीणों ने काम बंद करा दिया है. ग्रामीणों का कहना है कि प्राक्कलन की मांग करने पर उन लोगों के साथ गाली गलौज किया गया, जिसके बाद मुखिया प्रतिनिधि गौतम मंडल की अगुवाई में सभी आदिवासी ग्रामीण एकजुट होकर निर्माण स्थल पर पहुंचे. बताया कि संवेदक के मुंशी से पूछा गया तो उसने कहा कि इसी तरह काम होगा. कार्य का प्राक्कलन लेना है तो जिला से ले लो. इसी बात पर ग्रामीण उग्र हो गये और काम बंद करा दिया. मुखिया प्रतिनिधि ने कहा कि संवेदक के मुंशी ने ग्रामीणों के साथ गाली गलौज किया है. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि पहले प्राक्कलन दिखायें. अब उसी के अनुसार कार्य होगा. मौके पर मुख्य रूप से राजेंद्र किस्कू, मोहन पोद्दार, संतोष मंडल, विभीषण किस्कू, दिनेश मिर्धा, टुनटुन पोद्दार, देवीसन किस्कू, छोटेलाल किस्कू, परिन हेम्ब्रम, राजेश किस्कू, गुलाब चौड़े, इंद्रजीत किस्कू, राज किस्कू समेत कई ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है