Deoghar news :विस्थापन की मांग को लेकर अड़े विस्थापित, प्रबंधन व आउटसोर्सिंग कंपनी के साथ विफल रही वार्ता
चितरा के दमगढ़ा खदान से आउटसोर्सिंग कंपनी के ओबी फेंकने का काम दो दिनों से बंद है. हाइवा चालक के तुलसीडाबर गांव में ट्रांसफॉर्मर क्षतिग्रस्त करने के बाद ग्रामीण आंदोलित हैं.
प्रतिनिधि, चितरा. चितरा कोलियरी के दमगढ़ा कोयला खदान में काम करा रही आउटसोर्सिंग कंपनी के ओबी फेंकने का काम दूसरे दिन भी बाधित रहा. विस्थापन की मांग को लेकर विस्थापित अड़े रहे. कोलियरी प्रबंधन ने भी विस्थापितों के साथ वार्ता करने का प्रयास किया लेकिन विफल रहे. मालूम हो कि गत बुधवार की रात कंपनी के एक हाइवा चालक ने ओबी ले जाने के दौरान हाइवा के डाला से तुलसीडाबर गांव में बिजली तार, पोल व ट्रांसफॉर्मर को क्षतिग्रस्त कर दिया था. उसके बाद ग्रामीणों ने आउटसोर्सिंग कंपनी की ओबी ढुलाई के काम को ठप कर दिया गया था. ग्रामीणों के विरोध के कारण ओबी ढुलाई का काम गुरुवार को भी ठप रहा.
गुरुवार को ग्रामीणों के साथ वार्ता के लिए कोलियरी अभिकर्ता उमेश प्रसाद चौधरी, विद्युत अभियंता ललित कुमार, आउटसोर्सिंग कंपनी के एजीएम केके अधिकारी तुलसीडाबर पहुंचे, साथ ही चितरा थाना के थाना प्रभारी प्रशांत कुमार, एसआइ साहेब राम किस्कू, एएसआइ सच्चिदानंद सिंह भी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे थे. मौके पर अभिकर्ता ने ग्रामीणों के साथ वार्ता की व समझाने का प्रयास किया. लेकिन ग्रामीण तुलसीडाबर गांव को विस्थापित करने की मांग पर अड़े रहे.जनप्रतिनिधियों ने आउटसोर्सिंग कंपनी के काम करने के तरीके पर उठाया सवाल
ग्रामीणों के समर्थन में चितरा मुखिया प्रतिनिधि सह समाजसेवी सुजीत रजक, ग्राम प्रधान प्रदीप टुडू, राजाधन टुडू व अन्य ने कहा कि आउटसोर्सिंग कंपनी के कारण गांव में प्राय घटनाएं होती रहती हैं, जिससे जानमाल का खतरा बना रहता है. इसलिए पहले ग्रामीणों को विस्थापित कर पुनर्वास स्थल आवंटित किया जाये, साथ ही मुआवजा और नियोजन दी जाये. इसके बाद ही आउटसोर्सिंग कंपनी का काम चालू किया जाये. वही दूसरी ओर कोलियरी प्रबंधन ने आनन फानन में क्षतिग्रस्त बिजली के तारों को दुरुस्त कराया. साथ ही क्षतिग्रस्त ट्रांसफॉर्मर को बदलकर दूसरा ट्रांसफॉर्मर लगा गया. मौके पर पुलिस, इसीएल सिक्योरिटी, सीआईएसएफ, ग्रामीण दिनेश हेंब्रम, नूनलाल मुर्मू, राजाधान टुडू, भीम मरांडी, कदोली हेंब्रम, जितेंद्र ठाकुर समेत अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है