13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम आवास का पोर्टल खुलते ही मिलेगा लाभ, देवघर में ग्रामीणों की समस्या पर बोले राज्यपाल

देवघर के मोहनपुर प्रखंड के ठाढ़ीयारा में आयोजित लोक संवाद में राज्यपाल को ग्रामीणों ने समस्याएं सुनायी. राज्यपाल ने एक-एक कर सबकी समस्याएं सुनी और जवाब दिया. पीएम आवास हो या शौचालय की समस्याएं, या फिर जल-नल योजना हो या खेती में दिक्कत सभी मामलों में राज्यपाल ने समाधान को लेकर बातें की.

देवघर के मोहनपुर प्रखंड की ठाढ़ीयारा पंचायत में आयोजित लोक संवाद में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने एक-एक कर महिला और पुरुषों की समस्याओं को सुना. सबसे पहले ठाढ़ीयारा गांव के योगेंद्र प्रसाद राय ने संवाद में कहा कि ठाढ़ीयारा गांव में पीएम आवास योजना का लाभ करीब 150 लोगों को मिला है, मगर अभी भी कई लोग पीएम आवास योजना के लाभ से वंचित हैं. राज्यपाल ने इसके जवाब देते हुए कहा कि पीएम की योजना हर गरीब को पक्का मकान देने की है. एक गांव में 150 लोगों पीएम आवास का लाभ मिलना उपलब्धी है. पीएम आवास के पोर्टल में अभी गड़बड़ी आयी है, पोर्टल खुलते ही वंचित लोगों को पीएम आवास का लाभ मिलेगा.

ठाढ़ीयारा गांव के सुदन मिर्धा ने कहा कि उनके पंचायत में शौचालय तो बने हैं, लेकिन लोग अभी भी शौचालय की जगह बाहर ही शौच करते हैं. राज्यपाल ने इस मामले में कहा कि एसएचजी की महिलाएं व शिक्षक गांव में शौचालय को प्रयोग करने के लिए जागरुकता फैलाने का काम करें. जल-नल योजना का काम पूरा होते ही शौचालय में जलापूर्ति शुरू होगी. तब तक जिला प्रशासन बोरिंग के माध्यम से शौचालय में पानी मुहैया कराये. ग्रामीण मदन टूडू ने कहा कि केमिकल खाद की जगह जैविक खाद को बढ़ावा देने की दिशा में कार्य करने की आवश्यकता है.

राज्यपाल ने कहा कि सिक्किम भारत का एक ऐसा प्रदेश है जहां पूर्णतः ऑर्गेनिक खेती की जाती है. झारखंड प्रदेश में भी पारंपरिक खेती में रसायनिक उर्वरकों का उपयोग नहीं किया जाता है. झारखंड भी पूर्ण रूप से ऑर्गेनिक खेती की ओर अग्रसर हो सकता है. भारत में पहले ऑर्गेनिक खेती की जाती थी, लेकिन धीरे-धीरे पश्चिमी सभ्यता का अनुकरण करते हुए हमलोग पारंपरिक खेती को छोड़कर अधिक से अधिक मात्रा में रसायनिक उर्वरकों व कीटनाशकों का उपयोग करने लगे, जिससे हमारा खेत प्रभावित होने लगे. हालांकि अब हम पुनः ऑर्गेनिक खेती की तरफ बढ़ रहे हैं.

लोन लेकर वापस करना सराहनीय काम

कार्यक्रम में सूरज आजीविका सखी मंडल की महिला संजु टुडू ने बताया कि एसजीएच ग्रुप के जरिये उन्होंने एक लाख रुपये का लोन लेकर राशन दुकान दिया, जिससे आठ हजार रुपये महीने की कमाई हो रही है. साथ ही लोन की राशि भी बैंक को चुका रहे हैं. राज्यपाल ने उसकी सराहना करते हुए कहा कि एसएचजी के माध्यम से महिलाएं आत्मनिर्भर हो रही हैं. केंद्र सरकार ने एसएचजी को बढ़ावा दिया है. लोन लेकर वापस चुकाना सराहनीय काम है. जिला परिषद अध्यक्ष किरण कुमारी ने कहा कि बिहार की तर्ज पर झारखंड में पंचायीराज की शक्तियां को पूरी तरह हस्तांतरित करते हुए पर्याप्त फंड मुहैया कराने की मांग की. राज्यपाल ने आश्वासन देते हुए कहा कि हरेक राज्य के अलग-अलग तरीके हैं. केरल में पंचायतीराज दो स्तरीय हैं, जबकि अन्य राज्य में त्रिस्तरीय हैं. केंद्र से फंड आने में समय लगता है. राज्य स्तर पर वे संबंधित विभाग से बात करेंगे, ताकि समय पर फंड मिल सके.

मोहनपुर में डिग्री कॉलेज खोलने का प्रस्ताव

संवाद के दौरान जिला परिषद सदस्य गीता मंडल ने राज्यपाल से अनुरोध करते हुए कहा कि मोहनपुर में एक डिग्री कॉलेज खोला जाये. यहां की लड़कियों को देवघर कॉलेज जाने में परेशानी होती है. कई छात्र-छात्राओं का नामांकन नहीं हो पाता है, जिससे वे आगे नहीं पढ़ पाती हैं. गीता मंडल ने राज्य भर के 78 हजार रसोइया का मानदेय बढ़ाने की मांग की. राज्यपाल ने कहा कि मोहनपुर में किसी एक सेंटर प्वाइंट पर डिग्री कॉलेज खुलेगा, लेकिन इसमें देर होगी. तब तक देवघर डीसी मोहनपुर के लिए देवघर से लड़कियों के लिए स्पेशल बस सेवा शुरू करायें, ताकि लड़कियां आगे पढ़ पाये.

राज्यपाल ने सौंपे चेक व स्वीकृति पत्र

कार्यक्रम में राज्यपाल ने सखी मंडल को 24 लाख का चेक सहित बागवानी, सिंचाई कूप व पशुधन योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, सर्वजन पेंशन योजना के लाभुकों को स्वीकृति पत्र दिये. इस मौके पर डीसी मंजूनाथ भजंत्री, एसपी सुभाषचंद्र जाट, डीडीसी डॉ ताराचंद, एसी चंद्रभूषण प्रसाद सिंह, सिविल सर्जन डॉ युगल किशोर चौधरी, एसडीपीओ दीपांकर चौधरी, आइएएस अनिमेष रंजन, डीएसइ टीपी टोप्पो, बीडीओ डॉ विवेक किशोर, सीओ वैभव कुमार सिंह, मुखिया नवल किशोर हेम्ब्रम आदि थे. कार्यक्रम का संचालन डॉ अंजनी शर्मा व रामसेवक गुंजन ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें