पुलिस चोरों को गिरफ्तार करें, नहीं तो होगा आंदोलन : पूर्व मंत्री

मधुपुर के पंचमंदिर स्थित श्री श्याम मंदिर व हनुमान मंदिर में लाखों के जेवरात की चोरी की घटना को लेकर पूर्व कृषि मंत्री रणधीर सिंह बुधवार को मंदिर पहुंचे और समिति के सदस्यों से घटना की जानकारी ली.

By Prabhat Khabar News Desk | January 22, 2025 8:56 PM

मधुपुर. शहर के पंचमंदिर स्थित श्री श्याम मंदिर व हनुमान मंदिर में लाखों के जेवरात की चोरी की घटना को लेकर पूर्व कृषि मंत्री रणधीर सिंह बुधवार को मंदिर पहुंचे और समिति के सदस्यों से घटना की जानकारी ली. उन्होंने मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्यों समेत अन्य उपस्थित लोगों के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि पुलिस घटना का जल्द उद्वेदन करें नहीं तो आंदोलन किया जायेगा. कहा कि घटना के विरोध में गुरुवार शाम को मंदिर परिसर से कैंडल के साथ मौन जुलूस निकाला जाएगा. साथ ही शुक्रवार को एसडीओ कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया जाएगा. जिसमें भारी संख्या में लोग शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार में बदमाश व अपराधी तत्वों का बढ़ा मनोबल काफी बढ गया है. हिंदुओं के धार्मिक स्थल को लगातार निशाना बनाया जा रहा है. कहा कि इसके पूर्व में मधुपुर के श्रीराणी सती मन्दिर, पाथरोल काली मंदिर, जसीडीह के पगला बाबा मंदिर आदि मंदिर में चोरी हुई थी. जिसका उद्भेदन करने में पुलिस नाकाम रही है. कहा कि घटना से सनातनी हिन्दू समुदाय में भारी आक्रोश है. धर्म आस्था के साथ खिलवाड़ करने की छूट किसी को नही दिया जायेगा. यह घटना बहुत बड़ी घटना है. इस घटना से समाज के लोगो मे काफी आक्रोश है. यहां घटना सिर्फ मधुपुर के नही है पूर्व में कई मंदिरों में चोरी की घटना हो चुकी है. उन्होंने कहा कि मधुपुर में चोरी गये जेवरात की कीमत 2021 में करीब 20 लाख था. जिसका वर्तमान मूल्य 40 लाख से उपर होगा. चोरी की घटना को लेकर पुलिस को सक्रिय रहना होगा. मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष सचिन रवानी, भाजपा नगर अध्यक्ष रवि रवानी,पूर्व नप अध्यक्ष संजय यादव, श्याम मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष कन्हैयालाल कन्नू, विक्की डालमिया, मनोज डालमिया, बीनू यादव, सुभाष सिंह, संतोष शर्मा, जीतन यादव, गौपी बर्मन, पप्पू मारोदिया आदि मौजूद थे. ————— सरकार में बदमाश व अपराधी तत्वों का बढ़ा मनोबल, होगा आंदोलन : रणधीर चोरा को पुलिस गिरफ्तार नहीं करती है तो होगा उग्र आंदोलन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version