Viral Video News: झारखंड के देवघर जिले के जसीडीह स्थित उत्क्रमित अपर प्राथमिक विद्यालय, मंगनासार में शिक्षक मनोज यादव द्वारा शराब पीकर स्कूल पहुंचने और परिसर में ही लघुशंका करने का वीडियो वायरल हो रहा है. देवघर प्रखंड के केनमनकाठी पंचायत के मंगनासार गांव स्थित स्कूल में शिक्षक शराब के नशे में स्कूल पहुंचे थे. स्थिति यह थी कि नशे में वे खुद से खड़ा भी नहीं हो पा रहे थे. स्कूल के फर्श पर बेसुध पड़े थे. वायरल वीडियो पर शिक्षा विभाग ने संज्ञान लिया है. विभागीय स्तर पर कार्रवाई की प्रक्रिया चल रही है. इधर, डीएसइ के निर्देश पर बीइइओ आमंदा कुमारी ने प्रधानाध्यापक, आरोपी शिक्षक व सीआरपी को शो कॉज किया है.
शिक्षक मनोज यादव शराब के नशे में स्कूल पहुंच गए. इतना ही नहीं शिक्षक को कोई होश नहीं था. फर्श पर सोये ही वे लघुशंका कर रहे थे. शिक्षक की ऐसी हालत देखकर स्कूल के दूसरे शिक्षक महेंद्र यादव ने उनसे विद्यालय की चाबी मांगते हुए उन्हें उठाने की काफी कोशिश की. इसके बावजूद उन पर कोई असर नहीं हुआ. यह देख आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गये. इस दौरान किसी ग्रामीण ने पूरे मामले का वीडियो बना लिया. ये वीडियो वायरल है. हालांकि प्रभात खबर इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
Also Read: सीएम Hemant Soren ने की हाई लेवल मीटिंग, झारखंड को अपराधमुक्त बनाने के लिए सभी SP को दिया ये मंत्र
ग्रामीणों की मानें तो शिक्षक मनोज अक्सर शराब के नशे में ही रहते हैं. विद्यालय के अन्य शिक्षक समय पर नहीं पहुंचते हैं. विद्यालय के शिक्षक की ऐसी स्थिति को देखकर कई अभिभावक अपने बच्चों को विद्यालय नहीं भेज रहे हैं. वायरल वीडियो विभागीय पदाधिकारी के पास पहुंचा तो विभाग द्वारा मामले में संज्ञान लिया गया है. इसके साथ ही विभागीय स्तर से कार्रवाई की प्रक्रिया की जा रही है.
आरोपी शिक्षक मनोज यादव ने कहा कि बराबर तबीयत खराब रहती है. उस दिन विद्यालय में अचानक पेट दर्द हो जाने के कारण फर्श पर सो गये थे. इधर, डीएसइ के निर्देश पर बीइइओ आमंदा कुमारी ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक महेंद्र यादव, शिक्षक मनोज यादव व सीआरपी अर्तिण कुमार मंडल से स्पष्टीकरण की मांग की है. स्पष्टीकरण के माध्यम से शिक्षक की ओर से असंतोष जवाब प्राप्त होने पर कार्रवाई की जायेगी.