Deoghar News: शुक्रवार की शाम देवघर के 45वें डीसी के रूप में विशाल सागर ने निवर्तमान डीसी मंजूनाथ भजंत्री से पदभार ग्रहण किया. इस अवसर पर मंजूनाथ भजंत्री ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दीं. नये डीसी विशाल सागर ने कहा कि वर्तमान में राजकीय श्रावणी मेला-2023 का संचालन बेहतर तरीके से हो, यही मूल प्राथमिकता होगी. हमारा प्रयास होगा कि देवघर जिले की अंतरराष्ट्रीय छवि को और भी बेहतर बनायें. उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे, इसके लिए काम करेंगे.
मीडिया से बातचीत में नये डीसी ने कहा कि अपने कार्यकाल में जिले को विकास के रास्ते पर ले जाने का हर संभव प्रयास करेंगे, इसके लिए सभी के सहयोग की अपेक्षा है. उन्होंने कहा कि हमें हर परिस्थिति में अच्छा कार्य करना है और हमारा प्रयास रहेगा कि किसी भी काम की शुरुआत करने से पहले अंतिम व्यक्ति का ख्याल मन में रहे. उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं को गरीब से गरीब व्यक्ति तक पहुंचाने का प्रयास रहेगा. इसके साथ ही धरातल पर योजनाओं को पहुंचाने का प्रयास होगा, ताकि वंचित लाभुकों को सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं से जोड़कर उसका लाभ दिया जा सके.
एक्टिव रहें पदाधिकारी, योजनाओं का धरातल पर निरीक्षण करें
नये डीसी ने उपस्थित अधिकारियों से आग्रह किया कि एक्टिव रहें और समय-समय पर फील्ड में जाकर कार्य देखें क्योंकि धरातल पर ही कार्य की सही स्थिति का पता चलेगा. साथ ही हमेशा अपने अंदर सकारात्मक भाव रखें. साथ ही मुहर्रम की तैयारियों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिये.
श्रावणी मेले का संचालन बेहतर तरीके से हो, यही मूल प्राथमिकता : डीसी
पदभार ग्रहण के दौरान निवर्तमान डीसी मंजूनाथ भजंत्री व नये डीसी विशाल सागर.
पदभार ग्रहण करने से पहले डीसी ने बाबा बैद्यनाथ का लिया आशीर्वाद
देवघर जिले के नवनियुक्त डीसी विशाल सागर शुक्रवार को पदभार लेने से पहले बाबा मंदिर पहुंचे. मंदिर पहुंचते ही उन्होंने प्रशासनिक भवन से ही बाबा के पंचशूल को प्रणाम किया. उसके बाद शीघ्रदर्शनम का कूपन लेकर प्रशासनिक भवन के रास्ते बाबा मंदिर के गर्भ गृह में पहुंचे तथा मंझला खंड में अरघा के माध्यम से उन्होंने बाबा पर फूल, बेलपत्र व गंगाजल अर्पित कर बाबा से मंगल कामना की. बाहर निकल कर बाबा की स्तुति करने के बाद पदभार लेने के लिए समाहरणालय के लिए रवाना हो गये. मौके पर एसडीएम सह मंदिर प्रभारी दीपांकर चौधरी, सहायक मंदिर प्रभारी सुनील कुमार, प्रकाश मिश्रा, मुख्य प्रबंधक रमेश परिहस्त, अधीक्षक सह दिवान सोना सिन्हा, धर्मानंद झा आदि मौजूद थे.
देर रात नये डीसी ने लिया बाबा मंदिर और रूटलाइन का जायजा
शुक्रवार को देर रात नये डीसी विशाल सागर ने अधिकारियों के साथ श्रावणी मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा को लेकर आइएमसीआर, रूटलाइन, नेहरू पार्क, बाबा मंदिर व आसपास के इलाके का जायजा लिया. बरमसिया चौक, सरकार भवन मोड़, नेहरू पार्क, क्यू कॉम्प्लेक्स, फुट ओवरब्रिज, बाबा मंदिर प्रांगण आदि का निरीक्षण कर विधि-व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी को मुस्तैद रहने का निर्देश दिया.
सुलभ जलार्पण की सुविधा सबको मिले
डीसी ने निरीक्षण के दौरान बिजली विभाग के अफसरों को निर्देश दिया कि बाबा मंदिर प्रांगण के किनारे बिजली के तारों व बॉक्स को कवर करें. बाबा मंदिर में जलार्पण के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए क्यू कॉम्प्लेक्स के हॉलों में स्पाइरल की व्यवस्था, सभी शौचालय की सफाई, शुद्ध पेयजल की व्यापक व्यवस्था के साथ स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने का निर्देश नगर निगम के अधिकारियों को दिया. उनके साथ डीडीसी डॉ ताराचंद, नगर आयुक्त शैलेंद्र कुमार, बाबा मंदिर प्रभारी सह एसडीओ दीपांकर चौधरी, एनडीसी परमेश्वर मुण्डा, डीपीआरओ रवि कुमार आदि थे.
Also Read: झारखंड : मंजूनाथ भजंत्री बने पूर्वी सिंहभूम के नये डीसी, 14 IAS अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग