रांची : हर साल ‘बोल बम, बोल बम’ कहते हुए देवघर जाते थे, बाबा बैद्यनाथ को जलार्पण करने! इस बार नहीं जा पाये. बाबा बैद्यनाथ के दर्शन नहीं कर पायें. निराश न हों. देवघर जिला प्रशासन ने बाबा बैद्यनाथ के उन सभी भक्तों के लिए भोलेनाथ के दर्शन का इंतजाम कर दिया है. सरकार ने ऐसी व्यवस्था की है कि लोग घर बैठे ही अपने महादेव के दर्शन कर सकते हैं. सुबह की पूजा भी और शाम की पूजा भी देख सकते हैं. ऑनलाइन. jhargov.tv, deoghar.nic.in और Deoghar PRD के फेसबुक पेज पर.
यानी भक्त घर बैठे बाबा भोलेनाथ के दर्शन कर सकते हैं. उनकी पूजा-अर्चना में शामिल हो सकते हैं. सावन में रोजाना सुबह 4:45 बजे और संध्या में 7:30 बजे श्रद्धालुओं को बाबा बैद्यनाथ ऑनलाइन दर्शन देंगे. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए झारखंड सरकार ने अपनी वेबसाइट के साथ-साथ देवघर प्रशासन के फेसबुक पेज व जिला प्रशासन की वेबसाइट पर बाबा के ऑनलाइन दर्शन श्रद्धालु कर सकते हैं.
जी हां, कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से श्रावणी मेला भले नहीं लगा, लेकिन बाबा के दर्शन से भक्त वंचित नहीं हैं. झारखंड हाइकोर्ट के आदेश के बाद सरकार ने जिला प्रशासन को यह आदेश दिया था कि वह ऐसी व्यवस्था करे, ताकि बाबा के भक्त घर बैठे बैद्यनाथ की पूजा देख सकें. अपने आराध्य के ऑनलाइन दर्शन कर सकें. देवघर जिला प्रशासन ने बाकायदा इसका इंतजाम कर दिया.
https://www.facebook.com/deogharprd/videos/1059018327829528
देवघर जिला प्रशासन के आधिकारिक फेसबुक पेज पर जाकर या यू-ट्यूब चैनल पर भक्त देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ के गर्भगृह में हर दिन होने वाली पूजा का ऑनलाइन दर्शन कर सकते हैं. यदि आप सुबह जल्द नहीं उठ पाते हैं, तो जब भी चाहें, फेसबुक पेज पर जाकर उसका लिंक खोलकर आप पूजा देखकर खुद को धन्य कर सकते हैं. शुरू में हालांकि, फेसबुक और यू-ट्यूब पर बहुत ज्यादा भक्त पूजा देखने नहीं आये, लेकिन धीरे-धीरे उनकी संख्या बढ़ती गयी.
देवघर प्रशासन की मानें, तो लाखों भक्त अब तक बाबा के दर्शन कर चुके हैं. प्रशासन ने सुबह और शाम बाबा की पूजा के साथ-साथ बाबा के शृंगार का भी सीधा प्रसारण करने के इंतजाम किये हैं. दूरदर्शन के अलावा कई निजी न्यूज चैनलों को भी पूजा के प्रसारण के अधिकार दिये गये हैं. उन समाचार चैनलों पर भी आप पूजा का सीधा प्रसारण देख सकते हैं.
देवघर की उपायुक्त कमलेश्वर प्रसाद ने कहा है कि कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए झारखंड हाइकोर्ट एवं राज्य सरकार के निर्देश पर श्रावणी मेला का आयोजन नहीं किया गया. शिव भक्त श्रावण माह में इस बार बाबा बैद्यनाथ की वर्चुअल पूजा और ऑनलाइन दर्शन कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि पुरोहितों की राय लेने के बाद पूरे सावन रोजाना सुबह 45 मिनट और संध्या के समय 45 मिनट तक बाबा के ऑनलाइन दर्शन की व्यवस्था की गयी है.
Also Read: Sawan 2020 : देवघर वाले बाबा इस बार सिर्फ ऑनलाइन दर्शन देंगे, भव्य आरती देखने के लिए यहां क्लिक करें
उल्लेखनीय है कि झारखंड सरकार के श्रावणी मेला के आयोजन में असमर्थता जताने के बाद हाइकोर्ट ने भी 12 ज्योर्तिलिंग में शुमार बाबा बैद्यनाथ के मंदिर में सार्वजनिक पूजा की अनुमति देने से इन्कार कर दिया था. यहां तक कि कांवरियों के देवघर आने पर भी रोक लगा दी. इसके बाद देवघर व दुमका की सीमाएं सील कर दी गयीं. यही वजह है कि अब तक के इतिहास में पहली बार देवघर में बोल बम का मंत्र नहीं गूंज रहा. मंदिर में सिर्फ पंडा ही पूजा कर रहे हैं.
Posted By : Mithilesh Jha