मारगोमुंडा. प्रखंड क्षेत्र के पिपरा गांव के समीप जयंती नदी के किनारे प्रदेश के जल संसाधन सह अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने स्थानीय लोगों के साथ पिकनिक का लुत्फ उठाया. इस दौरान उन्होंने लोगों को खास कर युवाओं को नये साल 2025 की शुभकामना और बधाई दी. इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि झारखंड सरकार पर्यटन स्थल और पिकनिक स्पॉट को विकसित कर रही है. कहा कि परे विधानसभा क्षेत्र में कई ऐसे पिकनिक स्पॉट है. जहां लोग अपने दोस्तों व परिवार के साथ पिकनिक मनाने पहुंचते है. कहा नवयुवक नये साल को बेहतरीन तरीके से मनाये. कहा कि इस दौरान वाहन को धीरे चलायें. उन्होंने कहा कि जल्द ही मइंया सम्मान योजना की राशि खाते में पहुंचेगी सरकार इसके लिए गंभीर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है