बच्चों को पिलायी जा रही विटामिन ए की खुराक, एक माह तक चलेगा अभियान
देवघर जिले में 27 जून से 27 जुलाई तक अभियान चलाया जायेगा, जिसमें नौ माह से पांच साल के सभी बच्चों को विटामिन ए की खुराक दी जायेगी.
संवाददाता, देवघर : झारखंड मातृ शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण माह का विटामिन ए अर्द्धवार्षिक चक्र की शुरुआत गुरुवार को सदर अस्पताल के टीका केंद्र में की गयी. इसका उद्घाटन डीआरसीएचओ डॉ अवधेश कुमार सिंह, डब्लूएचओ के एसएमओ धुर्वा महाजन और आइडीएसपी डॉ मनीष शेखर ने किया. साथ ही छोटे बच्चों को खुराक पिलायी गयी. डीआरसीएचओ ने कहा कि जिले में 27 जून से 27 जुलाई तक अभियान चलाया जायेगा. इस दौरान जिले के नौ माह से पांच साल के सभी बच्चों को विटामिन ए की खुराक दी जायेगी. इसके लिए जिला में 2,56,346 बच्चे को विटामिन ए की खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है. साथ ही छह माह से 59 माह के बच्चों को आइएफ की सिरप भी पिलायी जायेगी. इसके अलावा उन्होंने कहा कि लोगों को जागरूक भी किया जायेगा. जन्म के बाद मां का पहला दूध बच्चे के लिए काफी फायदेमंद होता है, इसमें विटामिन ए भरपूर मात्रा में होती है. इसके अलावा सहिया और एएनएम की ओर से स्तनपान, शिशु पोषण तथा विटामिन ए आयरन से भरपूर खाद्य सामग्री की जानकारी दी जायेगी. साथ ही नमक में आयोडीन की मात्रा की जांच सहिया द्वारा की जायेगी. मौके पर डीपीएम नीरज भगत, सुनील मणि त्रिपाठी, मनीष कुमार, शंकर दयाल, कासिम अंसारी, एएनएम अनिता कुमारी समेत अन्य थे. हाइलाइट्स मातृ शिशु स्वास्थ्य व पोषण माह के तहत किया गया शुभारंभ
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है