बिहार के समस्तीपुर में आयोजित क्षेत्रीय बॉलीवॉल प्रतियोगिता में महेंद्र मुनि ने प्राप्त किया दूसरा स्थान
मधुपुर के महेंद्र मुनि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में समारोह आयोजित कर बॉलीवॉल प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर रही टीम के सदस्यों को सम्मानित किया गया, प्रतियोगिता समस्तीपुर में आयोजित हुई थी,
मधुपुर. स्थानीय महेंद्र मुनि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में सोमवार को समारोह आयोजित कर बिहार के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बटहा समस्तीपुर में आयोजित 35वें क्षेत्रीय बॉलीवॉल प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त करने वाले छात्रों की टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया. प्रतियोगिता में कई चक्र के खेल के बाद टीम ने दूसरा स्थान बनाने में सफलता हासिल की. महेंद्र मुनि के तरुण वर्ग भैया की टीम ने अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए भागलपुर भूली टीमों को पराजित किया व अंतिम फाइनल में राजगीर के साथ मुकाबला हुआ, जिसमें दो पॉइंट के अंतर से महेंद्र मुनि की टीम को हार का सामना करना पड़ा. मौके पर विद्यालय के अध्यक्ष सरोज कुमार मिश्रा, सचिव राजकुमार कोठारी व प्रधानाचार्य मदन मोहन मिश्रा ने सभी को ढेर सारी बधाइयां दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. प्रधानाचार्य ने कहा कि खेल जीवन के लिए बहुत जरूरी है. वहीं खेल के क्षेत्र में नये युवा एक बेहतर करियर बनाकर अपने राज्य और देश का नाम रौशन कर रहे हैं. विद्यालय के संरक्षक मानक चंद्र नाहटा और तेरापंथ ट्रस्ट के विमल कुमार बरडिया ने भी अपने बधाई संदेश भेजें. विद्यालय के खेल प्रशिक्षक सिद्धेश्वर तिवारी के निर्देशन में बच्चों ने शानदार सफलता अर्जित की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है