मारवाड़ी सम्मेलन ने चलाया मतदाता जागरुकता अभियान
मारवाड़ी सम्मेलन के प्रमंडलीय अध्यक्ष शिव कुमार सर्राफ के नेतृत्व में मारवाड़ी समाज ने संथाल परगना के रहने वाले सभी मतदाताओं से अपील की है कि अधिकार नहीं कर्तव्य करो अपने एक वोट से लोकतंत्र मजबूत करो.
देवघर. मारवाड़ी सम्मेलन की ओर से गुरुवार को जैन मंदिर के समीप मतदाता जागरुकता अभियान चलाया गया. इस दौरान मारवाड़ी सम्मेलन के प्रमंडलीय अध्यक्ष शिव कुमार सर्राफ के नेतृत्व में मारवाड़ी समाज ने संथाल परगना के रहने वाले सभी मतदाताओं से अपील की है कि अधिकार नहीं कर्तव्य करो अपने एक वोट से लोकतंत्र मजबूत करो. एक जून को होने वाले लोकसभा चुनाव में सभी लोग पहले मतदान तब जलपान करें. अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करने का अपील किया है. मौके पर शंकर लाल सराफ, मारवाड़ी ब्राह्मण संघ के ट्रस्टी जय नारायण शर्मा, स्पाइडा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के सचिव पंकज मोदी, राजेश मोदी, अनिल झुनझुनवाला, अशोक दायमा, जैन समाज के अध्यक्ष राजेश जैन, उपाध्यक्ष सुरेश जैन अशोक बथवाल, रवि खंडेलवाल, दिनेश पोद्दार, प्रशांत केजरीवाल, प्रमोद खोवाला,उमेश राजपाल, अमर सिंहा समेत अन्य थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है