भोंपू का शोर थमा, डोर टू डोर संपर्क में जुटे प्रत्याशी
मधुपुर विधानसभा में कुल तीन लाख 68 हजार 385 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग
मधुपुर. अंतिम चरण में हो रहे झारखंड विधानसभा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सोमवार को संध्या पांच बजे से भोंपू की आवाज थम गयी है. अब प्रत्याशी डोर टू डोर संपर्क करने में जुट गये हैं. अन्य राज्य व जिलों से आये स्टार प्रचारक का प्रचार भी समाप्त हो गया. चुनाव प्रचार के अंतिम दिन प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी. मधुपुर विधानसभा 13 में कुल 15 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है. 20 नवंबर को होने वाले मतदान में अपनी किस्मत अजमा रहे हैं. चुनाव को लेकर प्रशासन की ओर से तैयारी पूरी कर ली गयी है. मधुपुर विधानसभा में कुल तीन लाख 68 हजार 385 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिनमें एक लाख 90 हजार 160 पुरुष व एक लाख 78 हजार 225 महिला मतदाता हैं. विधानसभा क्षेत्र के देवीपुर प्रखंड क्षेत्र में 51 हजार 542, मधुपुर प्रखंड क्षेत्र में एक लाख 6 हजार 878, मधुपुर नगर क्षेत्र में 43 हजार 798, देवघर प्रखंड क्षेत्र में 30 हजार 700, करौं प्रखंड क्षेत्र में 68 हजार 925 व मारगोमुंडा प्रखंड क्षेत्र में 66 हजार 542 मतदाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है