12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर : वोट करनेवालों को रेस्टुरेंट, मॉल व दुकानों में खरीदारी पर मिलेगी छूट

व्यवसायियों ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए एक से तीन जून तक आकर्षक डिस्काउंट देने का निर्णय लिया है. इसके तहत मतदान करने वाले लोगों द्वारा अमिट स्याही दिखाने पर उन्हें देवघर शहर के रेस्टोरेंट, मॉल तथा होटलों में आकर्षक छूट दी जायेगी.

वरीय संवाददाता, देवघर सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी सागरी बराल की अध्यक्षता में गुरुवार को मतदाता जागरुकता को लेकर व्यवसायियों के साथ बैठक हुई. बैठक में मतदाता जागरुकता व मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए कई निर्णय लिये गये. व्यवसायियों ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए एक से तीन जून तक आकर्षक डिस्काउंट देने का निर्णय लिया है. इसके तहत मतदान करने वाले लोगों द्वारा अमिट स्याही दिखाने पर उन्हें देवघर शहर के रेस्टोरेंट, मॉल तथा होटलों में आकर्षक छूट दी जायेगी. इसके अंतर्गत बीकानेर रेस्टोरेंट, मयूर रेस्टोरेंट, होटल इंपीरियल हाइट, बीकानेर, होटल मैग्नम, कोजी स्वीट्स एंड रेस्टोरेंट, चटकारा, नीलकमल, अंबर रेस्टोरेंट, कामधेनु, होटल एकता इंटरनेशनल, होटल पाम ट्री जसीडीह, क्वालिटी रेस्टोरेंट, दी वैष्णवी देवघर, होटल गिरिजा सनराइज, श्री रेस्टोरेंट, वन बाइट रेस्टोरेंट, होटल वायरे इन, वायरे फूड अड्डा (वायरे मॉल), द ब्लू मून रेस्टोरेंट, होटल गणपति, मेहर गार्डन, होटल कंफर्ट एंड रेस्टोरेंट, गोरक्ष (गणेश बाजार), श्री गणेश होटल, मोहनभोग में 15 फीसदी तक की छूट दिये जाने की सहमति जतायी गयी. वहीं, इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स पर 10 से लेकर 40 फीसदी की छूट दिये जायेंगे. इनमें विनायक डिस्ट्रीब्यूटर्स , भारत सेल्स कॉर्पोरेशन, कनिष्का एंटरप्राइजेज, शाकमबरी ट्रेडर्स, राजेश्वरी सेल्स, ई एंड ई एवेन्यू, केके एंटरप्राइजेज, डिजिटल प्लानेट शामिल हैं. इसके अलावा सभी बर्तन विक्रेताओं के यहां 10 फीसदी तक की छूट दी जायेगी. गारमेंट्स दुकानों में अंडर गारमेंट्स को छोड़ कर सभी प्रकार के कपड़े पर 10 फीसदी की छूट दी जायेगी. इसके अलावा चाट दुकानों में 10 फीसदी की छूट दी जायेगी. इसके अलावा बैठक में सभी को पहले मतदान, फिर अन्य काम की शपथ दिलायी गयी. बैठक में संताल परगना चेंबर, देवघर चेंबर, बैद्यनाथ चेंबर, जिला खुदरा दुकानदार संघ, होटल ऑनर्स एसोसिएशन, बिल्डर्स एसोसिएशन, टेक्सटाइल एंड गारमेंट्स एसोसिएशन, राइस, मिल्स एसोसिएशन, फुटपाथ विक्रेता संघ, स्वर्ण व्यवसायी संघ, पेड़ा प्रसाद विक्रेता संघ, बाजार समिति फल विक्रेता संघ के प्रतिनिधि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें