करौं. स्थानीय करौं बाजार स्थित इंडिया गठबंधन चुनावी कार्यालय में बुधवार को प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष मणिशंकर ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने कार्यकर्ताओं को गोड्डा लोकसभा से पार्टी प्रत्याशी प्रदीप यादव को भारी मतों से जिताने की बात कही. उन्होंने कहा कि देश में महंगाई चरम सीमा पर है, लोग महंगाई से त्रस्त हो गये है. पिछले 10 वर्षों में देश में कोई काम नहीं किया गया है. धर्म के नाम पर नरेंद्र मोदी राजनीतिक रोटी सेकने में लगे हुए है. आज डीजल- पेट्रोल खाद्य पदार्थों के मूल्य में बेतहाशा वृद्धि हुई है. जिसका जवाब लोकसभा चुनाव में जनता देने जा रही है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार उद्योगपतियों का ऋण भारत में माफ होता है. गरीबों का सुनने वाला कोई नहीं है. इस बार लोकसभा चुनाव में परिवर्तन की लहर दौड़ रही है. इसलिए मोदी सरकार का जाना तय है. इस अवसर पर डिंडाकोली, सालतर, गोविंदपुर, सिरिया आदि गांवों में जनसंपर्क चलाया. मौके वरिष्ठ कांग्रेसी नेता दिनेशानंद झा, रवींद्र नाथ मिश्रा, जिला सचिव अमीन चंद्रवंशी, प्रखंड अध्यक्ष संजीव चौधरी, प्रह्लाद दास, अजीत पंडित, अनुज चौधरी, डेंगू तुरी, चंद्र देवदास, सत्यनारायण पुरी, भीम तुरी, इदरीस अंसारी, रोहित रवानी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है