साहू समाज के प्रदेश अध्यक्ष ने महागठबंधन के पक्ष में मांगे वोट
बिहार राजद के प्रधान महासचिव सह विधायक व साहू समाज के प्रदेश अध्यक्ष रणविजय सिंह ने शनिवार को देवघर विधानसभा से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी सुरेश पासवान के पक्ष में मोहनपुर इलाके में जनसंपर्क अभियान चलाया.
प्रतिनिधि, मोहनपुर बिहार राजद के प्रधान महासचिव सह विधायक व साहू समाज के प्रदेश अध्यक्ष रणविजय सिंह ने शनिवार को देवघर विधानसभा से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी सुरेश पासवान के पक्ष में मोहनपुर इलाके में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने महेशमारा, चित्तोलोढ़िया, आमगाछी, नावाडीह, जमुआ, किशनीडीह, गरभुवाडीह समेत साहू समाज के दर्जनों गांवों में वोट मांगे. उन्होंने हेमंत सोरेन सरकार की ओर से मंईयां योजना, बिजली बिल माफी, कृषि ऋण माफी, 200 यूनिट फ्री बिजली, सावित्री बाई फुले योजना, सर्वजन पेंशन आदि योजनाओं का लाभ देने की जानकारी दी. इस अवसर पर कांग्रेस नेता दिनेश कुमार मंडल, महादेव साह, रतन कुमार साहू, अमरेंद्र चौरसिया, लक्ष्मण मंडल, भूदेव मंडल, अनिल मंडल, कन्हैया मंडल, गणेश ठाकुर, दीपू मंडल, सुनील यादव, बासुदेव मंडल, चंदन मरीक, नरेंद्र मंडल, प्रमुख प्रमोद मंडल, सरोज यादव, सुधीर भारती आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है