मोहनपुर के 152 बूथों पर डाले जायेंगे वोट
गोड्डा लोकसभा क्षेत्र में शनिवार को होने वाले चुनाव को लेकर शुक्रवार की शाम पांच बजे तक पोलिंग पार्टियां पहुंच चुकीं हैं.
प्रतिनिधि, मोहनपुर. गोड्डा लोकसभा क्षेत्र में शनिवार को होने वाले चुनाव को लेकर शुक्रवार की शाम पांच बजे तक पोलिंग पार्टियां पहुंच चुकीं हैं. मोहनपुर प्रखंड क्षेत्र में 152 बूथों पर आज सुबह सात बजते ही मतदान शुरू कर दिया जायेगा. इसकी मॉनिटरिंग प्रखंड मुख्यालय में स्थित कंट्रोल रूम से की जा रही है. मोहनपुर व रिखिया थाना क्षेत्र के मतदान केंद्रों का निरीक्षण इंस्पेक्टर शिवनारायण कामद, मोहनपुर थाना प्रभारी प्रियरंजन कुमार और रिखिया थाना प्रभारी संजय कुमार ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है