विधानसभा चुनाव : मोहनपुर के 152 बूथों में डाले जायेंगे वोट, पहुंचे मतदान कर्मी

देवघर विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को चुनाव कराने के लिए मंगलवार की शाम पांच बजे तक पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्रों पर पहुंच गयीं. प्रखंड क्षेत्र के 152 बूथों पर सुबह सात बजे से वोट डाले जायेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | November 19, 2024 8:42 PM

प्रतिनिधि, मोहनपुर : देवघर विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को चुनाव कराने के लिए मंगलवार की शाम पांच बजे तक पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्रों पर पहुंच गयीं. वहीं देर शाम तक पीठासीन पदाधिकारियों के द्वारा मतदान से संबंधित कागजातों की तैयारी की गयी. मोहनपुर प्रखंड क्षेत्र के 152 बूथों पर सुबह सात बजे से वोट डाले जायेंगे. इसकी मॉनिटरिंग प्रखंड मुख्यालय में स्थित कंट्रोल रूम में की जा रही है. मोहनपुर और रिखिया थाना क्षेत्र में मतदान केंद्रों का निरीक्षण बीडीओ संतोष कुमार चौधरी, इंस्पेक्टर शिवनारायण कामत, मोहनपुर थाना प्रभारी प्रियरंजन कुमार, रिखिया थाना प्रभारी संजय कुमार ने किया. बाराकोला मतदान केंद्र में मतदान कर्मी राहुल कुमार, प्रणय कुमार, मोहम्मत ताहिर, अमृत कुमार महतो समेत पुलिस बल उपस्थित थे. मतदान केंद्र घुठिया बड़ा असहना में मतदान कर्मियों को पहुंचने में काफी समस्या हुई. यहां सड़क निर्माणाधीन होने के कारण दूसरे सड़क मार्ग से मतदान कर्मियों को मतदान केंद्र तक पहुंचाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version