Deoghar news : झासा के दो पदों के लिए चुनाव आज, सीएस की निगरानी में होगा मतदान

झासा के दो पदों के लिए होने वाले चुनाव को लेकर आज वोटिंग होगी. सीएस की देखरेख में चुनाव कराया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | January 18, 2025 8:08 PM

संवाददाता, देवघर. रविवार को झारखंड राज्य स्वास्थ्य सेवा संघ ( झासा ) का द्विवार्षिक राज्य स्तरीय चुनाव संपन्न किया जायेगा. सिर्फ दो पदों के लिए चुनाव होगा, जबकि अन्य पदों पर निर्विरोध पदाधिकारी चुने जा चुके है, जिसमें झासा राज्य अध्यक्ष के लिए डॉ विमलेश सिंह, कोषाध्यक्ष डॉ स्टीफेन खेस, उपाध्यक्ष ( मुख्यालय ) डॉ शमीम अख्तर, उपाध्यक्ष डॉ रवि राज, उपाध्यक्ष (संथाल परगना ) डॉ मोहन पासवान, उपाध्यक्ष ( उत्तरी छोटानागपुर ) डॉ संजय कुमार समेत अन्य प्रमंडलीय झासा उपाध्यक्ष भी निर्विरोध निर्वाचित हो चुके है. इसकी जानकारी झासा के जिला सचिव डॉ प्रभात रंजन ने दी. उन्होंने बताया कि रविवार को सदर अस्पताल में भी दो पदों के चुनाव को लेकर वोटिंग करायी जायेगी. इसके लिए सारी तैयारी कर ली गयी है. इसमें झासा के राज्य सचिव और राज्य संयोजक पद के लिए चुनाव होगा. सचिव पद के लिए डॉ ठाकुर मृत्युंजय सिंह और डॉ कृष्ण मुरारी सिंह आमने सामने है. राज्य संयोजक के लिए त्रिकोणीय मुकाबला है, जिसमें देवघर जिले के डॉ शरद कुमार, डॉ सिद्धेश्वर बास्की और डॉ संतोष कुमार है. राज्य में 1611 चिकित्सा पदाधिकारी रविवार को चुनाव के लिए मतदान करेंगे. वहीं देवघर जिले में झासा सदस्यों की संख्या 76 है. चुनाव सिविल सर्जन डॉ जेके चौधरी की निगरानी में सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक चलेगा, इसके बाद मतगणना भी की जायेगी. वहीं प्रोजेडिंग ऑफिसर के रूप में डॉ प्रभात रंजन, डॉ चितरंजन कुमार पंकज, डॉ अमरीष ठाकुर और डॉ कुमार अनिकेत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version