Loading election data...

फुहारों के साथ शुरू हुआ मतदान, बारिश के साथ संपन्न

शनिवार की सुबह मौसम काफी सुहाना था. बीएड कॉलेज कैंपस स्थित बूथ पर सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने पत्नी अन्नुकांत दुबे सहित अपने बेटों के साथ जाकर मतदान किया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 1, 2024 7:00 PM

विजय कुमार, देवघर

लोकसभा आम चुनाव 2024 के अंतिम चरण में गोड्डा संसदीय क्षेत्र में मतदान शनिवार को संपन्न हुआ. शनिवार की सुबह मौसम काफी सुहाना था. रिमझिम फुहारों के बीच आदर्श मतदान केंद्र मध्य विद्यालय बरमसिया सहित सरकारी बीएड कॉलेज, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग कार्यालय कैंपस, संत मेरी गर्ल्स हाई स्कूल कैंपस, इरीगेशन कॉलोनी स्थित बूथों पर मतदान शुरू हुआ, जो झमाझम बारिश के बीच समय पूरा होने पर संपन्न हुआ. बीएड कॉलेज कैंपस स्थित बूथ पर सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने पत्नी अन्नुकांत दुबे सहित अपने बेटों के साथ जाकर मतदान किया. सभी बूथों पर सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह से ही मत डालने के लिए मतदाताओं की लंबी कतार लगी रही. सुबह 9 के बाद धूप निकलने एवं धूप में तेजी आने के कारण मतदाताओं की भीड़ घटी. लेकिन दिन के 3 के बाद अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदाता घरों से निकलने लगे. बीएड कॉलेज स्थित बूथ संख्या बूथ संख्या 153, 54 एवं 156 के बूथों पर तकनीकी खराबी आने के कारण करीब आधे घंटे विलंब से मतदान शुरू हुआ. निर्वाचन आयोग की टीम सहित जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की टीम बारी-बारी से विभिन्न बूथों का जायजा लेती रही. फर्स्ट टाइम वाटर सहित युवा मतदाताओं में वोट डालने के प्रति गजब का उत्साह दिखा. काफी संख्या में घरों के पुरुष एवं महिलाओं एवं बड़े बुजुर्गों ने टोटो से बूथों पर आकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. आदर्श बूथों पर सेल्फी प्वाइंट की व्यवस्था की गयी थी. जहां फर्स्ट टाइम वाेटर सहित युवा वोटरों ने सेल्फी लेकर अपने अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया. आदर्श मतदान केंद्र मध्य विद्यालय बरमसिया स्थित मतदान केंद्र संख्या 139, 140, 141, 142 एवं 143 सहित सरकारी बीएड कॉलेज स्थित बूथ संख्या 154, 155, 156, 157, 158 एवं 159 , पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता ऑफिस के कैंपस में स्थित बूथ संख्या 158 एवं 159, संत मेरी गर्ल्स हाई स्कूल स्थित बूथ संख्या 192, 193, 194, 195 एवं 196, देवघर कॉलेज कैंपस स्थित बूथ संख्या 255 एवं इरीगेशन कॉलोनी स्थित बूथ संख्या 168 एवं 169 पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुआ.

झलकियां :

* रिमझिम फुहार एवं सुहाने मौसम के कारण विभिन्न बूथों पर मतदान के लिए सुबह से लगी रही लंबी कतार* युवा मतदाता सहित फर्स्ट टाइम वोटरों में जबरदस्त उत्साह, बुजुर्ग महिला एवं पुरुष टोटो से पहुंचे मतदान केंद्र

* बीएड कॉलेज स्थित बूथ पर भाजपा प्रत्याशी निशिकांत दुबे, उनकी पत्नी एवं बेटे ने सुबह 9 बजे किया मतदान

* बीएड कॉलेज बूथ संख्या 153, 154 व 156 के ईवीएम में तकनीकी खराबी, कुछ देर के लिए मतदान कार्य प्रभावित रहा

* सुबह 9 के बाद मौसम ने ली करवट, तेज धूप में भी वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए बूथों पर पहुंचते रहे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version