13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे यूनियन के चुनाव में रेल कर्मियों ने मतदान में बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा, रही गहमागहमी

कड़ी सुरक्षा के बीच 21 बूथों पर डाला गया वोट

मधुपुर. रेलवे स्टेशन परिसर में बनाये गये मतदान केंद्र में बुधवार को रेलवे कर्मियों के यूनियन चुनाव का तीन दिवसीय चुनाव के पहले दिन का मतदान हुआ. पूर्व रेलवे यूनियन की मान्यता के लिए चुनाव को लेकर मधुपुर स्टेशन के सहायक अभियंता कार्यालय में बनाये गये मतदान केंद्र में सुबह 8 बजे मतदान शुरू हुआ और शाम 6 बजे तक चला. पहले दिन मतदान को लेकर रेलकर्मियों में खासा उत्साह देखा गया. बताया जाता है कि पिछले 13 वर्षों बाद रेलवे यूनियन चुनाव के लिए वोट देने का अवसर रेल कर्मियों को मिला है. रेलवे यूनियन चुनाव को लेकर मधुपुर में सहायक अभियंता कार्यालय में बूथ संख्या – 02 के अलावा जसीडीह में बूथ संख्या – 01 व जामताड़ा में बूथ संख्या 03 टीआरडी कार्यालय और देवघर में यूएसजी भवन में मतदान केंद्र संख्या 21 बनाया गया था. मधुपुर में 841, देवघर 528, जसीडीह 813, जामताड़ा 518 रेलकर्मी मनपसंद यूनियन को वोट दे रहे हैं. ड्राइवर गार्ड रनिंग स्टाफ अंतिम दिन 6 दिसंबर को वोट डालेंगे. बताते चले कि पूर्व रेलवे जोन में कुल पांच यूनियन मान्यता प्राप्त करने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं, जिनमें पूर्व रेलवे मेंस यूनियन, पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस, पूर्व रेलवे तृणमूल कांग्रेस, पूर्व रेलवे कर्मचारी संघ, पूर्व रेलवे कर्मचारी यूनियन शामिल है. पहले से दो यूनियन को मान्यता प्राप्त है, जिसमें पूर्व रेलवे मेंस यूनियन व पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस है. वर्तमान में हो रहें चुनाव में जिस यूनियन को 35 प्रतिशत वोट मिलेगा, उन्हें ही मान्यता मिलेगी. वहीं, चुनाव के दौरान सभी बूथ पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये. साथ ही रेल सुरक्षा बल के जवान हर केंद्र पर सतर्क दिखे. शांतिपूर्ण मतदान के लिए विभिन्न यूनियनों के पोलिंग एजेंट और रेलवे सुपरवाइजर की टीम लगी हुई है. बताया जाता है कि यूनियन चुनाव को लेकर 4, 5 व 6 दिसंबर को सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें