रिखियापीठ में उतरा वृंदावन, रासलीला उत्सव शुरू

स्वामी निरंजनानंद व स्वामी सत्संगी जी की उपस्थिति में वृंदावन के श्री स्वामी दुष्यंत शर्मा व उनके आदर्श बाल कृष्ण रासलीला संस्थान के कलाकारों ने सुंदर रासलीला की प्रस्तुति की.

By Prabhat Khabar News Desk | November 14, 2024 8:55 PM
an image

संवाददाता, देवघर : कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर रिखियापीठ में दो दिवसीय श्री राधा-कृष्ण रासलीला उत्सव गुरुवार को शुरू हुआ. स्वामी निरंजनानंद व स्वामी सत्संगी जी की उपस्थिति में वृंदावन के श्री स्वामी दुष्यंत शर्मा व उनके आदर्श बाल कृष्ण रासलीला संस्थान के कलाकारों ने सुंदर रासलीला की प्रस्तुति की. इस दौरान मोर पंख के परिधान में श्री कृष्ण ने राधा व गोपियों के साथ नृत्य किया. कार्यक्रम में श्री कृष्ण व राधा की भक्ति में भजन भी प्रस्तुत किये किये गये. गीत-संगीत व नृत्य से वृंदावन की अनुभूति भक्त कर रहे थे. शुक्रवार को कार्तिक पूर्णिमा की चांदनी रात में कलाकार श्री कृष्ण के रूप में गोपियों के साथ रासलीला रचायेंगे. कार्यक्रम संध्या पांच बजे से सात तक होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version