चितरा. थाना क्षेत्र की आसनबनी पंचायत की उपमुखिया सरिता देवी व नौ वार्ड सदस्यों ने सामूहिक रूप से मुखिया रसोदी किस्कू पर भ्रष्टाचार में शामिल होने व योजनाओं में अनियमितता बरते जाने का आरोप लगाया है. उपमुखिया सहित संबंधित वार्ड सदस्यों ने मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की है. इस संबंध में उपमुखिया सरिता देवी, वार्ड सदस्य अबिता हेंम्ब्रम समेत अन्य ने कहा है कि इन दिनों आसनबनी पंचायत से जुड़ी योजनाओं में भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गया है. कहा कि वार्ड सदस्यों को बिना जानकारी दिये ही 14वीं 15वीं वित्त योजनाओं से संबंधित विकास कार्य की स्वीकृति मनमाने ढंग से दी जा रही है. उन्होंने यह भी कहा कि जहां जरूरत नहीं है वहां भी योजनाएं दी जा रही हैं. कहा कि वार्ड सदस्यों की बगैर सहमति के योजना पर काम किया जाता है, साथ ही कहा कि कई जगह कुओं व नालों की मरम्मत होनी थी. लेकिन मुखिया की मनमानी के कारण मरम्मत की जगह नये सिरे से योजना पर काम किया जा रहा है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मुखिया के प्रतिनिधि ने अपने चहेते को, जो आर्थिक रूप से मजबूत है. उन्हें अबुआ आवास योजना का लाभ दिया हैै. बताया कि बिना कार्यकारिणी बैठक के ही योजनाओं की स्वीकृति दी जा रही है और वार्ड सदस्यों को सहमति नहीं ली जा जाती है. आरोप है कि वार्ड सदस्यों को डरा धमकाकर अनुशंसा की गयी योजनाओं पर हस्ताक्षर करा लिया जाता है. इतना ही नहीं पंचायत मुख्यालय की जगह मुखिया घर से योजनाओं को संचालित कर रही है. पंचायत मुख्यालय तक खोला नहीं जाता है. कहा कि रोजगार दिवस पर भी पंचायत मुख्यालय नहीं खोला गया. किसी भी स्वीकृत योजनाओं में वार्ड सदस्यों को न तो जानकारी दी जाती है और ना ही सहमति ली जाती है. वहीं इस संबंध में आसनबनी पंचायत की मुखिया रसोदी किस्कू ने कहा कि उन पर लगाये गये आरोप निराधार है. मौके पर वार्ड सदस्य सुरेश हेंब्रम, सोनालाल भंडारी, साहू देवी, फूलकुमारी पंडित, पूरन मंडल, प्रोबिना मुर्मू, राजू बाउरी, ग्रामीण सुशील कुमार दे, शिशिर कुमार दे, सुलेश्वर मंडल, हेमलाल हेंब्रम, अमर हांसदा, मेघनाथ पंडित, सेंटू सिंह समेत अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है