13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर : नववर्ष का जोरदार स्वागत, डीजे की धुन पर थिरके लोग

न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए देवघर के कई होटलों में जोरदार तैयारी की गयी थी. होटल द मैग्नम में कोलकाता से आए डीजे ग्रुप ने धमाल म्यूजिक और कई हिंदी,पॉप व पंजाबी गानों में अतिथियों को खूब झुमाया.

देवघर : 31 दिसंबर की रात 12:00 बजे जैसे ही नववर्ष 2024 प्रवेश किया, तो देवघर के लोग खुशी से सड़कों पर उतर आये. गली- मोहल्ले से लेकर चौक -चौराहे तक जमकर आतिशबाजी कर न्यू ईयर का स्वागत किया गया. टावर चौक पर बड़ी संख्या में स्थानीय युवा के साथ-साथ बाहर से आने वाले लोग भी अपनी-अपनी गाड़ियों से उतरकर जमा हो गये. इस दौरान आतिशबाजी कर केक काटा गया. युवाओं ने तो हैप्पी न्यू ईयर के साथ-साथ जय श्री राम के भी खूब नारे लगाये. सभी ने एक दूसरे को गले मिलकर बधाई दिया. टावर चौक पर बड़ी संख्या में लोगाें के जमा होने की वजह से गाड़ियों की लंबी कतार एक छोर से जेल गेट तक लग गयी थी. इधर, दोपहर से ही देवघर में न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए खरीदारी की भीड़ लगी रही. नव वर्ष की शुरुआत बाबा बैद्यनाथ की पूजा-अर्चना के साथ करने वाले बिहार, उत्तर प्रदेश और बंगाल से आने वाले श्रद्धालु भी बड़ी संख्या में 31 दिसंबर की शाम में ही देवघर पहुंच गये, जिस कारण भीड़ बढ़ने से कई मुख्य सड़क में जाम की स्थिति भी बन गयी. देवघर के कई शराब दुकानों में तो बिहार से आने वाली गाड़ियों की लाइन लग गयी थी. कई शराब दुकानों के काउंटर में देर रात तक शराब की बिक्री हुई और जमकर लोगों ने खरीदारी की.

होटल में बेबी को बेस पसंद है… पर मचाया धमाल

न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए देवघर के कई होटलों में जोरदार तैयारी की गयी थी. होटल द मैग्नम में कोलकाता से आए डीजे ग्रुप ने धमाल म्यूजिक और कई हिंदी,पॉप व पंजाबी गानों में अतिथियों को खूब झुमाया. इस दौरान दिलबर दिलबर…बेबी को बेस पसंद है…. अफगान जलेबी… चांदनी चांदनी रात है, रात के नशे में कोई बात है, मौका है मस्ती है ले ले मजा आज का वक्त अपने साथ-साथ है. आदि गानों पर युवक- युवतियों ने लजीज व्यंजन के साथ खूब मस्ती की. इस दौरान मैग्नम होटल के मालिक मनोज कुमार सिंह , रूपेश सिंह सहित कई लोग थे. होटल इंपीरियल हाइट्स में डीजे योशिका ने एक से बढ़कर एक हिंदी, पंजाबी व पॉप गाने के साथ-साथ डीजे की धुन में देवघर के लोगों को खूब झुमाया. इस दौरान चल छैया छैया, छैया, छैया. तेरे लिए सारे सिग्नल तोड़ ताड़ के. सात समुंदर पार में तेरे पीछे-पीछे. कोई ना कोई चाहिए…..बचना ए हसीनों आदि गाने पर युवा और युवती खूब देर डांस किया.इस दौरान लजीज व्यंजन का भी लुफ्त उठाया. होटल बैद्यनाथ में भी शिद्दत बैंड ग्रुप के युवकों ने कई रोमांटिक गानों से लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया. इस दौरान जट यमला पगला दीवाना….. सहित कई गाने से लोगों का मनोरंजन किया. इस मौके पर प्रोपराइटर जितेश राजपाल, राजेश सिंह, अजय यादव आदि मौजूद थे.

Also Read: New Year 2024: पिकनिक स्पॉट्स पर बढ़ने लगी रौनक, न्यू-इयर सेलिब्रेट करने देशभर से देवघर पहुंच रहे पर्यटक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें