वाशिंग पिट का ट्रायल सफल, पानी की समस्या के कारण कोच की सफाई व रख-रखाव नहीं हो रहा शु्रू
मधुपुर में रेलवे वाशिंग पिट का सफल ट्रायल हो चुका है. सर्विस भन का कार्य भी पूरा हो गया है और उसे शुरू कर दिया गया है. लेकिन वाशिंग पिट को शुरू करने को लेकर दिक्कतें आ रही हैं, जिसका कारण पानी की समस्या.
मधुपुर .रेलवे स्टेशन के पश्चिमी आउटर सिग्नल के निकट सपहा मौजा में 13 करोड़ की लागत से बन रहे रेलवे वाशिंग पिट का सफल ट्रायल हो चुका है. वाशिंग पिट के सर्विस भवन का कार्य भी पूरा हो गया है और उसे चालू भी कर दिया गया है. लेकिन पानी की समस्या के कारण वाशिंग पिट शुरू करने को लेकर दिक्कतें आ रही हैं. वहीं इसी माह ही पानी की आपूर्ति चालू होने की संभावना रेलवे के अधिकारियों ने जतायी है. हालांकि पानी आपूर्ति के लिए पाइन लाइन बिछायी जा चुकी है. लेकिन तकनीकी कारणों से आपूर्ति नहीं हो पायी है. बताया जाता है कि वाशिंग पिट के पहले फेज का निर्माण कार्य इसी साल पिछले जनवरी में समाप्त करने का लक्ष्य रखा था, जिसे बढ़ाकर बाद में फरवरी के अंत तक किया गया था. इसके बाद रेलवे कोच की साफ- सफाई व रख-रखाव शुरु हो जाता. लेकिन वाशिंग पिट के पास दो- दो डीप बोरिंग फेल हो गयी और पानी की आपूर्ति सबसे बड़ी समस्या बन गयी है. हालांकि पहले वाशिंग पिट के पहले फेज का काम लगभग पूर्ण हो चुका है. वाशिंग पिट में सर्विस रेल लाइन बिछायी जा चुकी है. इसके अलावा दो सर्विस लाइन भी बिछा दी गयी है. पानी की टंकी भी बनकर तैयार है. प्लेटफार्म, नाला व वाशिंग पिट में पाइप लाइन भी बिछा दी गयी है. वहीं बिजली के खंभे भी लगा दिये गये है. सिर्फ लाइट लगाकर पानी आपूर्ति करने की आवश्यकता है. इसके बाद कभी भी ट्रेनों की साफ- सफाई का काम चालू हो सकता है. रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार दूसरे फेज का काम जून तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था, जिसमें भवन, कार्यालय आदि के निर्माण कार्य शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है