जल संचय आज समय की जरूरत : नारायण दास

सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस आर मित्रा प्लस टू कैंपस में रविवार को दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी और कार्यक्रम का समापन हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | August 18, 2024 8:53 PM

संवाददाता, देवघर. सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस आर मित्रा प्लस टू कैंपस में रविवार को दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी और कार्यक्रम का समापन हुआ. इस कार्यक्रम का आयोजन केंद्रीय संचार ब्यूरो द्वारा किया गया था, जिसमें जल शक्ति अभियान, राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस, विभाजन की विभीषिका, और कारगिल दिवस से संबंधित दुर्लभ चित्रों का प्रदर्शन किया गया. समारोह में देवघर विधायक नारायण दास ने जल संचय की अहमियत पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि यह समय की जरूरत है और इसे सफल बनाने के लिए जनभागीदारी आवश्यक है. उन्होंने जल संचय को हरी-भरी धरती और लोगों की जल आवश्यकताओं को पूरा करने का आधार बताया. मॉडल कॉलेज राजमहल के प्रिंसिपल और भूगर्भ शास्त्री प्रो. डॉ. रंजीत कुमार सिंह ने कहा कि नियमित और लक्षित प्रयास जीवन को सफल बनाते हैं. उन्होंने जलवायु, मौसम, और स्थानीयता आधारित जीवनशैली को शारीरिक और मानसिक विकास के लिए लाभप्रद बताया. शिक्षाविद राजेंद्र कुमार ने केंद्रीय संचार ब्यूरो की इस पहल की सराहना की, और कहा कि ऐसे आयोजन से जल और प्रकृति संरक्षण के प्रति जागरुकता बढ़ती है. ———————————————————- केंद्रीय संचार ब्यूरो का दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का समापन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version