Loading election data...

चितरा कोलियरी के दमगढ़ा गांव में पेयजल संकट, ग्रामीणों को हो रही परेशानी

चितरा कोलियरी के दमगढ़ा गांव के ग्रामीण भीषण गर्मी में पेयजल संकट का सामना कर रहे हैं. ग्रामीणों ने कोलियरी प्रबंधन से समस्या दूर करने को पहल करने की अपील की है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 4, 2024 7:49 PM

चितरा. करोड़ों का मुनाफा अर्जित करने वाली चितरा कोलियरी क्षेत्र के अगल-बगल गांवों में पेयजल संकट गहरा गया है, जिसके कारण लोगों को परेशानी हो रही है. भीषण गर्मी के कारण भी पेयजल की समस्या ज्यादा बढ़ गयी है. ग्रामीण साइकिल से करीब एक किमी की दूरी तय कर पानी ढोते रहते हैं. दमगढ़ा खदान के बगल स्थित गांव का एकमात्र कुआं ही अब इस क्षेत्र के ग्रामीणों के लिए पेयजल का सहारा बना हुआ है. भीषण गर्मी में पेयजल संकट से जूझ रहे ग्रामीणों ने कोलियरी प्रबंधन से पेयजल उपलब्ध कराने की दिशा में पहल करने की अपील की है. इस संबंध में समीर कुमार दास, प्रमोद दास, हेमंत दास, प्रेम दास, इंद्रदेव दास, प्रदीप दास, भीम कोल, मुन्ना दास समेत अन्य कहा कि हम ग्रामीणों को पेयजल के लिए भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि गांव में करीब 500 आबादी रहती है और एक ही कुएं के भरोसे है, जिससे हम सभी ग्रामीण पानी लाकर अपनी जरूरतें पूरी करते हैं. वहां भी पानी के लिए लाइन लगी रहती है. ग्रामीणों ने बताया कि गांव में लगभग पांच चापाकल हैं, जो खराब हैं. वहीं लघु जलापूर्ति योजना से बनी दो जलमीनार भी बेकार पड़ी थी. हाल ही में मरम्मत होने के बाद जलमीनार से पानी मिल रहा है. लेकिन जरूरत के मुताबिक पानी की आपूर्ति जलमीनार से नहीं हो पा रही है. बताया कि नहाने से लेकर रोजमर्रा के कामों में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. कहा कि हम सभी ग्रामीण कोलियरी प्रबंधन से पाइप लाइन से पेयजल आपूर्ति करने की मांग करते हैं. मौके पर ठाकुर कुमार दास, महेंद्र दास, बबलू दास समेत अन्य ग्रामीणों ने पेयजल उपलब्ध कराने की मांग की है.

सभी पांचों चापाकल की करायी जायेगी मरम्मत

मुखिया सुमन देवी ने पानी की समस्या पर कहा कि बेकार पड़े दो जलमीनार ठीक कराये गये हैं, जल्द ही चापाकलों की भी मरम्मत करायी जायेगी. मुखिया ने कहा कि खदान क्षेत्र के कारण जल का स्त्रोत नीचे चला गया है. उसके कारण भी जल संकट पैदा हो गया है.

B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version