पीने के पानी को मोहताज झिलिघाट के ग्रामीण

मोहनपुर प्रखंड के झिलीघाट गांव में पिछले कई दिनों से तीन चापाकल और एक जलमीनार का मोटर खराब हो चुका है. इससे पेयजल संकट बना हुआ है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 9, 2024 9:33 PM

मोहनपुर.

मोहनपुर प्रखंड अंतर्गत पोस्तवारी पंचायत के झिलीघाट गांव में पिछले कई दिनों से तीन चापाकल खराब पड़े हैं. गांव में लगी जलमीनार का मोटर भी खराब हो चुका है. इससे ग्रामीणों के लिए जलसंकट बना हुआ है. ग्रामीण मनोज तुरी, सरस्वती देवी, रेखा देवी, पावन देवी, पिंकी देवी, मंजू देवी, मुनिया देवी, फूलन देवी और गोवर्धन तुरी ने बताया कि इस गांव के 17 घरों में 400 से अधिक आबादी है. इसमें मात्र एक सोलर जलमीनार चालू है, इससे भी पर्याप्त पानी उपलब्ध नहीं होता है. ग्रामीणों ने चापाकल व मोटर की मरम्मत कराने की मांग की है. पंचायत की मुखिया मंजू देवी ने बताया कि, इस मामले में पीएचइडी से कई बार लिखित शिकायत देने के बाद भी मरम्मत का काम नहीं किया जा रहा है.

* तीन चापाकल और एक जलमीनार का मोटर खराब

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version