17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योजना पर खर्च हुए 1.42 लाख, आंगनबाड़ी के बच्चों को एक दिन भी नहीं मिला नल से जल

देवघर के सारठ क्षेत्र की कैराबांक पंचायत में 1.42 लाख से तैयार नल-जल से आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों को पानी नहीं मिल रहा है. योजना से निर्माण पूरा होने के तीन माह बाद भी बच्चों को पानी की सुविधा नहीं मिली है.

सारठ बाजार . प्रखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत कैराबांक आंगनबाड़ी केंद्र में 15वें वित्तीय आयोग के तहत नल-जल योजना से मोटर, पानी टंकी, नल लगवाये गये. ताकि आंगनबाडी़ में पढ़ने के लिए आने वाले बच्चों की प्यास बुझ सके. लेकिन बच्चों को सुविधा नहीं मिल पा रही है. योजना में एक लाख 42 हजार 491 की लागत से तैयार नल-जल योजना में मोटर, पानी टंकी और नल लगवाये गये हैं. लेकिन नल लगने के तीन माह बाद भी बच्चों को पानी की सुविधा नहीं मिल पायी है. इधर ग्रामीणों का कहना है कि पानी मिलने से पहले ही नल टूट गये हैं. आंगनबाड़ी केंद्र में 35 बच्चे नामांकित है. इस भीषण गर्मी में बच्चों को योजना का लाभ नही मिल रहा है. केंद्र की सेविका और सहायिका ओर स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों के लिए मोटर, नल, पंप लगाया गया था. वहीं एजेंसी ने कार्य टेस्टिंग कर छोड़ दिया है, जो तीन माह से बंद पड़ी है. ग्रामीणों ने बताया कि निर्माण कार्य में घटिया किस्म की सामग्री का उपयोग किया गया है. सेविका सैबून बीबी, सहायिका निर्मला देवी ने बताया कि तीन माह पहले कार्य एजेंसी ने टेस्ट करने के लिए बिजली के तार को खोलकर रख दिया. तीन महीने के बाद भी बिजली का कनेक्शन नहीं किया है न ही तार जोड़ा गया है. इस संबंध में मुखिया सागर मंडल ने बताया कि कार्य पूरा करने के बाद चालू करा दिया गया था. बच्चों ने नल तोड़ दिया है, जिसे लगवाकर जल्द चालू करा दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें