बारिश से जगह-जगह जलजमाव व गंदगी, सड़कों पर कीचड़
मंगलवार की रात चक्रवाती तूफान और बारिश ने नगर निगम की सफाई व्यवस्था की पोल खोल दी. पूरा सड़क कीचड़मय हो गया है.
संवाददाता, देवघर मंगलवार की रात चक्रवाती तूफान और बारिश ने नगर निगम की सफाई व्यवस्था की पोल खोल दी. पूरा सड़क कीचड़मय हो गया है. नालों की सफाई नहीं होने से कई मुहल्लों में सड़क पर गंदे पानी का जमाव हो गया है. लोगों का अपने ही घरों के बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. कुछ लोग परेशान होकर अपने स्तर से सड़क की सफाई कर रहे हैं. शहर के मुख्य सड़क की स्थिति तो कुछ अच्छी भी है, लेकिन तंग गलियों का हाल बदहाल है. लोगों का चलना मुश्किल हो गया है. निगम क्षेत्र के एक इलाके बिलासी के पं भूषण पांडेय पथ पर कीचड़ के कारण लोग घरों से नहीं निकल पा रहे हैं. घर के सामने कचरा भर गया है. गंदगी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है