देवीपुर. प्रखंड क्षेत्र के भोजपुर से भाया पतालडीह होते हुए देवघर जाने वाली मुख्य सड़क के जर्जर हो जाने के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों की मानें तो इस मुख्य सड़क का निर्माण लगभग 20 वर्षों पूर्व कराया गया था. सड़क निर्माण के बाद आज तक इस सड़क की मरम्मत नहीं करायी गयी. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि स्थानीय जनप्रतिनिधि भी इसे लेकर उदासीन बने हुए हैं. ग्रामीणों ने कई बार इस सड़क की मरम्मत के लिए अपनी आवाज बुलंद की. लेकिन आज तक इस सड़क की स्थिति नहीं बदली हैं. फ़िलहाल सड़क की जो स्थिति है उस पर पैदल चलना भी काफी मुश्किल है. सड़क पर हमेशा जलजमाव रहता है. वहीं नाला के अभाव में ग्रामीणों के घरों का पानी भी बीच सड़क पर ही बहता है और जर्जर हो चुके सड़क के गड्ढ़े में जमा रहता है. जानकारी हो कि सड़क की मरम्मत के लिए ग्रामीणों व राहगीरों ने अनेकों बार जनप्रतिनिधि से लेकर अधिकारी तक से गुहार लगायी हैं. लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है. स्थानीय ग्रामीणों की मानें तो दर्जनों लोग सड़क पर बने गड्ढे में गिरने के कारण घायल भी हो चुके हैं.आये दिन इस जर्जर सड़क में किसी न किसी का एक्सीडेंट भी होता रहता हैं. ग्रामीणों ने कहा कि पता नहीं इस सड़क की मरम्मत कब होगी. इतना ही नहीं सत्संग-भिरखीबाद मुख्य सड़क नावाडीह के पास जाम रहने से सैकड़ों की संख्या में चार चक्का व दो पहिया वाहन भोजपुर होकर ही देवघर जाते हैं. स्थानीय मुखिया विभा देवी व समाजसेवी कुंदन चौधरी ने नवनिर्वाचित विधायक सुरेश पासवान से सड़क निर्माण कराने की मांग की है. ॰ग्रामीणों के लिए सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल ॰ग्रामीणों ने नवनिर्वाचित विधायक सुरेश पासवान से सड़क बनवाने की लगायी गुहार
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है