हमलोग कलम व नौकरी बांट रहे, भाजपा तलवार बांट रही : तेजस्वी

मोहनपुर प्रखंड के रिखिया हाट के समीप सोनवा डंगाल में शुक्रवार को देवघर विधानसभा के राजद प्रत्याशी सुरेश पासवान के पक्ष में बिहार विधानसभा के प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने जनसभा को संबोधित किया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 15, 2024 6:53 PM

प्रतिनिधि, मोहनपुर (देवघर) : मोहनपुर प्रखंड के रिखिया हाट के समीप सोनवा डंगाल में शुक्रवार को देवघर विधानसभा के राजद प्रत्याशी सुरेश पासवान के पक्ष में बिहार विधानसभा के प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि यह दो धाराओं के बीच का चुनाव है. हेमंत सोरेन को जेल भेजा गया और लालूजी को परेशान किया गया. भाजपा केवल पूंजीपतियों की पार्टी है. राज्य सरकार ने बिजली बिल, केसीसी ऋण माफ किया. एक वोट से बिल माफ और खाते में मंईयां सम्मान योजना का पैसा खटाखट-खटाखट आ रहा है. तेजस्वी ने कहा कि यदि महागठबंधन की सरकार बनी, तो गैस सिलिंडर का दाम 1200 रुपये से घटा कर 450 रुपये करेंगे. बिहार की तरह 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी जायेगी. तेजस्वी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सबको लड़ाने की बात करती है. इनके पास कोई मुद्दा नहीं है. हमलोग कलम और नौकरी बांट रहे हैं और भाजपा तलवार बांट रही है. भाजपा से हमलोग डरने वाले नहीं है. मुकदमा किया गया, जेल भेजा गया, लेकिन हमलोग लड़े और खड़े रहे. उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार में महंगाई चरम पर है, लेकिन भाजपा के लिए महंगाई डायन नहीं, अब मेहबूबा हो गयी है. पीएम मोदी को झूठ बोलने में नोबल पुरस्कार मिलना चाहिए. देवघर में भाजपा विधायक ने 10 साल तक कोई विकास का काम नहीं किया. जनसभा को राजद के झारखंड प्रभारी जयप्रकाश नारायण यादव, भोला यादव, राजद के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा, पूर्व विधायक रामदेव यादव, पूर्व मंत्री ललित यादव, राजद के देवघर विधानसभा प्रभारी विजय प्रकाश, विधायक सुदेश यादव, पूर्व विधायक स्वीटी सीमा हेंब्रम, राजद प्रत्याशी सुरेश पासवान, झामुमो के वरिष्ठ नेता सुरेश शाह, जिला परिषद अध्यक्ष किरण कुमारी, जयंत जिज्ञासु, अनिता यादव, रंजन यादव, निर्मला भारती ने भी संबोधित किया. इस अवसर पर राजद के वरिष्ठ नेता अजय यादव, समाजसेवी सुधांशु मंडल, रंजीत यादव, मुखिया रंजीत प्रधान, विष्णु मंडल, नरेश यादव, राजकिशोर यादव, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सुनील मंडल, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष हेमंत चौधरी, दिलीप यादव आदि उपस्थित थे. —————————————- – मोहनपुर प्रखंड के रिखिया हाट के समीप सोनवा डंगाल में जनसभा – देवघर विधानसभा के राजद प्रत्याशी सुरेश पासवान के पक्ष में मांगे वोट – भाजपा के लिए महंगाई डायन नहीं, अब मेहबूबा हो गयी है : तेजस्वी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version