मिलकर बनायेंगे योजना और सरकार से सामंजस्य बनाकर आगे बढ़ेंगे : परेश गट्टानी
फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष परेश गट्टानी और संयुक्त सचिव विकास विजयवर्गीय देवघर पहुंचे और बाबा बैद्यनाथ के दर्शन किये. उन्होंने बाबा से राज्य में उद्योग और व्यापार की प्रगति और खुशहाली की कामना की.
संवाददाता, देवघर : चेंबर ऑफ कॉमर्स के शपथ ग्रहण समारोह में गोड्डा जाने के क्रम में फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष परेश गट्टानी और संयुक्त सचिव विकास विजयवर्गीय देवघर पहुंचे और बाबा बैद्यनाथ के दर्शन किये. उन्होंने बाबा से राज्य में उद्योग और व्यापार की प्रगति और खुशहाली की कामना की. इस मौके पर संताल परगना चेंबर ने दोनों पदाधिकारियों का स्वागत किया और अनौपचारिक बैठक की. बैठक में चेंबर अध्यक्ष आलोक मल्लिक, महासचिव रितेश टिबड़ेवाल, पूर्व अध्यक्ष गोपाल कृष्ण शर्मा और संजीत कुमार सिंह ने उपस्थित थे. फेडरेशन के अध्यक्ष परेश गट्टानी ने कहा कि निर्वाचित होने के एक सप्ताह के अंदर बाबा का दर्शन करने का सौभाग्य मिला. बाबा का आशीर्वाद लेकर हमलोग राज्य के सभी जिलों के चेंबर के साथ मिलकर, योजना बनाकर ट्रेड और इंडस्ट्रीज की प्रगति में सरकार से सामंजस्य बनाकर आगे बढ़ेंगे. फेडरेशन की नयी टीम पूरे राज्य का दौरा करेगी और वहां की समस्याओं से अवगत होकर योजनाएं बनायेगी. स्थानीय चेंबर के अध्यक्ष और महासचिव ने कहा कि फेडरेशन के साथ मिलकर देवघर और संताल परगना में औद्योगिकरण और व्यापार को मजबूत करने की दिशा में हमलोग काम करेंगे. —————————- संताल परगना चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के साथ की अनौपचारिक बैठक फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर के अध्यक्ष परेश गट्टानी का देवघर में स्वागत
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है