संवाददाता, देवघर : मंगसिर सुदी नवमी के अवसर पर बंपास टाउन स्थित दादी मंदिर में सोमवार को श्री राणी शक्ति दादी माता जी के विवाहोत्सव का आयोजन धूमधाम से किया गया. इस अवसर पर दोपहर तीन बजे पूजन के बाद ज्योत प्रज्वलित की गयी. इसके बाद मंगल पाठ हुआ. मौके पर कोलकाता से आये विशेष आमंत्रित गायक शिवम पंसारी ने अपनी गायन शैली से श्रोताओं का मन मोह लिया. मंगल पाठ के अंतर्गत विवाह के अवसर पर गाये जाने वाले मारवाड़ी गीत जैसे तोरण, कामण, सीठणा, पहरावणी, ओल्यूं इत्यादि गाये गये. स्थानीय महिलाओं ने चुनरी गीत, मेहंदी गीत व अन्य कई भजन प्रस्तुत किये. इस अवसर पर मंदिर को सुगंधित पुष्पों से सजाया गया था. विवाह उत्सव में आयी सभी महिलाओं को सुहाग पिटारी प्रसाद के रूप में प्रदान की गयी. अंत में रति और प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है