मधुपुर. उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जनपद साइबर क्राइम थाना की पुलिस रविवार को साइबर अपराधी की तलाश में मधुपुर पहुंची. स्थानीय पुलिस को लेकर थाना क्षेत्र के पटवाबाद गांव गयी. वहां आरोपित मो इब्राहिम के घर का सत्यापन किया. पुलिस ने साइबर अपराधी के घर का सत्यापन करते हुए आरोपित की खोजबीन के लिए परिजनों से पूछताछ की. पुलिस ने आरोपी के घर वालों को नोटिस दिया. पुलिस ने कहा कि अपराधी के घर का सत्यापन के बाद मामले में अग्रेतर कार्रवाई होगी. पुलिस ने बताया अलीगढ़ के थाना क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति से करीब ठगी की गयी. ठगी होने के बाद पीड़ित व्यक्ति ने अलीगढ़ के जनपद साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने बताया जाता है कि मामला दर्ज होने के बाद अनुसंधान के क्रम में मधुपुर थाना क्षेत्र के पटवाबाद गांव के इब्राहिम के खाता में ठगी का पैसा ट्रांसफर करने मामला पाया गया है. जांच में आरोपित संलिप्तता उजागर हुई. इसके आधार पर अलीगढ़ पुलिस साइबर अपराधी की तलाश में मधुपुर पहुंची है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है