देवघर में किसानों के बीचे बांटे जायेंगे तीन हजार क्विवंटल गेहूं के बीज
नेशनल सीड्स कारपोरेशन से कृषि विभाग को तीन हजार क्विंटल गेहूं का बीज स्वीकृत किया गया है. देवघर जिले में किसानों के बीच 50 फीसदी अनुदान पर गेहूं का बीज दिया जायेगा.
संवाददाता, देवघर : नेशनल सीड्स कारपोरेशन से कृषि विभाग को तीन हजार क्विंटल गेहूं का बीज स्वीकृत किया गया है. देवघर जिले में किसानों के बीच 50 फीसदी अनुदान पर गेहूं का बीज दिया जायेगा. कृषि विभाग के अनुसार नेशनल सीड्स कारपोरेशन लि के अधिकृत विक्रेता सहित पैक्सों के माध्यम से किसानों के बीच गेहूं के बीज का वितरण किया जायेगा. कृषि विभाग व सहकारिता विभाग से पैक्सों द्वारा बीज का वितरण किया जायेगा. विभाग ने अनुदानित दर 1996.50 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया है. रजिस्टर्ड किसानों को अधिकृत विक्रेता व पैक्सों में बीज मिलेगा. संबंधित पैक्सों को ड्राफ्ट के माध्यम बीज मंगवाना पड़ेगा. विभाग ने संबंधित अधिकृत विक्रेता व पैक्स अध्यक्ष को जल्द से जल्द ड्राफ्ट लगाने का निर्देश दिया है, ताकि किसानों को समय पर बीज उपलब्ध किया जा सके.
आत्मा से सरसों के बीच का भी होगा वितरण
कृषि विभाग की कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन एजेंसी (आत्मा) से किसानों के बीच 100 फीसदी अनुदान पर सरसों बीज का वितरण किया जायेगा. जिले के अलग-अलग प्रखंडों में चयनित गांवों में सरसों का डेमोस्ट्रेशन किया जायेगा. आत्मा के निदेशक ने बीटीएम व एटीएम को सरसों के बीज का वितरण करने का निर्देश दिया है……………
नेशनल सिड्स कॉरपोरेशन से तीन हजार क्विंटल गेहूं के बीज का आवंटन हुआ है. किसानों को 50 फीसदी अनुदान पर बीज मिलेगा. एनएससी के अधिकृत विक्रेता व इच्छुक पैक्स एनएससी से बीज जल्द प्राप्त करने का निर्देश दिया है.– अशोक सम्राट, जिला कृषि पदाधिकारी, देवघर B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है