23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर में बड़े उद्योग की व्यापक संभावनाएं, प्रगति को आगे बढ़ायेगा सीआइआइ

देवघर में फाइव स्टार होटल और उद्योगों के लिए निवेशकों को लाने में सीआइआइ को पहल करने का अनुरोध किया. सीआइआइ झारखंड अध्यक्ष उज्जवल चक्रवर्ती ने कहा कि संताल परगना चेंबर ने उद्योग के भविष्य के लिए जो रोड मैप और विचार रखे हैं.

देवघर : मंगलवार को स्थानीय होटल के सभागार में संताल परगना चेंबर ऑफ काॅमर्स ने भारतीय उद्योग महासंघ (सीआइआइ) के साथ इंटरएक्शन मीटिंग का आयोजन किया. इसका उद्घाटन सीआइआइ झारखंड चैप्टर के अध्यक्ष उज्जल चक्रवर्ती व टाटानगर इंटरप्राइजेज की एमडी उषा झा ने किया. चेंबर के अध्यक्ष आलोक मल्लिक ने बैठक में देवघर सहित संताल परगना में औद्योगिक विकास पर गहन चिंतन और इसके लिए सकारात्मक पहल करने की जरूरत बतायी. उन्होंने कहा कि देवघर में परिवहन व्यवस्था एनएच, रेल, पोर्ट और एयरपोर्ट की समृद्ध इंफ्रास्ट्रक्चर, औद्योगिक क्षेत्र की उपलब्धता, इंडस्ट्रियल कॉरिडोर, प्लास्टिक पार्क आदि के परिपेक्ष्य में देवघर में उद्योगों को आगे बढ़ाने पर प्रकाश डाला.


संताल परगना चेंबर का सीआइआइ के साथ इंटरएक्शन मीटिंग

साथ ही देवघर में फाइव स्टार होटल और उद्योगों के लिए निवेशकों को लाने में सीआइआइ को पहल करने का अनुरोध किया. सीआइआइ झारखंड अध्यक्ष उज्जवल चक्रवर्ती ने कहा कि संताल परगना चेंबर ने उद्योग के भविष्य के लिए जो रोड मैप और विचार रखे हैं सीआइआइ उस पर सरकार के स्तर पर गंभीरता के साथ वार्ता कर यहां प्रगति के राह को प्रशस्त करेगी. देवघर में जो संभावनाएं दिख रही हैं, उस अनुसार देवघर का भविष्य उद्योग के विकास में है. प्लास्टिक पार्क, धार्मिक पर्यटन, टेक्सटाइल आदि क्षेत्रों में व्यापक संभावनाएं हैं. सीआइआइ झारखंड के हेड प्रभात कुमार ने कहा कि उद्यमी सीआइआइ प्लेटफाॅर्म का उपयोग किस स्तर पर कर सकते हैं. उषा झा ने उद्यमियों को लाख व्यवधानों के बावजूद भी उद्यमशीलता में टिके रहने के लिए मोटिवेट किया. इस मौके पर सीआइआइ जमशेदपुर हेड कुणाल यादव, चेंबर महासचिव रितेश टिबड़ेवाल, उपाध्यक्ष निरंजन कुमार सिंह, पीयूष जायसवाल, जितेश राजपाल आदि ने विचार रखे.

Also Read: देवघर में बनेगा नगर वन, केंद्रीय वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने बाबानगरी में की बैठक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें