वन्य प्राणी सप्ताह को लेकर चित्रकला, निबंध और क्विज का आयोजन, सफल रहे प्रतिभागियों को किया पुरस्कृत

महेंद्र मुनि सरस्वती विद्या मंदिर परिसर में वन्य प्राणी सप्ताह मनाया गया. इस दौरान विद्यार्थियों ने चित्रकला, निबंध और क्विज में भागीदारी की. सफल रहे प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 4, 2024 8:13 PM
an image

मधुपुर . स्थानीय महेंद्र मुनि सरस्वती विद्या मंदिर प्रांगण में शुक्रवार को वन, पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन विभाग के तत्वावधान में वन्य प्राणी सप्ताह मनाया गया. इस दौरान स्कूली बच्चों के बीच चित्रकला, निबंध और क्विज आयोजित की. कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य मदन मोहन मिश्रा ने किया. वन पर्यावरण और जलवायु के संतुलन पर उपस्थित अतिथियों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये. निर्णायकों के निर्णय के आधार पर चित्रकला में विवेक कुमार को प्रथम, अनुज कुमार को द्वितीय और आनंद कुमार को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. निबंध प्रतियोगिता में सिमरन को प्रथम स्थान, याषिता को दूसरा स्थान और नंदनी कुमारी को तीसरा स्थान मिला. क्विज में छत्रपति शिवाजी ग्रुप को प्रथम, लक्ष्मीबाई ग्रुप को द्वितीय और महाराणा प्रताप ग्रुप को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. प्रतियोगिता की व्यवस्था विद्यालय के प्रतियोगिता प्रमुख देवाशीष चटर्जी ने किया. पुरस्कार वितरण समारोह का मंच संचालन नरेश पटेल ने किया. वन, पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन विभाग की ओर से विद्यालय में उप -परिसर पदाधिकारी तबस्सूम परवीन, अमिष आशीष, चंद्र मोलेश्वर दास और प्रमोद राणा के निर्देशन में तीनों प्रतियोगिताएं हुई. विद्यालय स्तरीय कार्यक्रम का संयोजन विनोद कुमार तिवारी ने किया. वन बचाओ, जीवन बचाओ ” के संकल्प के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version