Deoghar News : सेप्टिक टैंक को साफ रखने के लिए जागरूक करेगा निगम
लोगों को सेप्टिक टैंक की सफाई के प्रति जागरूक करने के लिए प्रचार वाहन को नगर आयुक्त रोहित सिन्हा ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. यह वाहन शहर में भ्रमण कर लोगों को जागरूक करेगा.
संवाददाता, देवघर : लोगों को सेप्टिक टैंक की सफाई के प्रति जागरूक करने के लिए प्रचार वाहन को नगर आयुक्त रोहित सिन्हा ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. यह वाहन शहर में भ्रमण कर लोगों को जागरूक करेगा. इस संबंध में नगर आयुक्त ने बताया कि स्वास्थ्य के लिए सेप्टिक टैंक को साफ रखना जरूरी है. सेप्टिक टैंक गंदा रहने से विभिन्न तरह के रोग फैल सकते हैं. इसके बचाव के लिए सेफ्टी टंकी को समय पर हर हालत में साफ रखना चाहिए. इसमें निजी सेप्टिक टैंक को कम से कम प्रत्येक तीन साल में एक बार साफ कराना चाहिए. जबकि अस्पताल, नर्सिंग होम, क्लीनिक, होटल, कॉम्प्लेक्स आदि सार्वजनिक जगहों के सेप्टिक टैंक को प्रत्येक छह माह में साफ कराना चाहिए. इसको लेकर निगम सभागार में नीड्स की ओर से सभी वार्ड जमादार को प्रशिक्षण दिया गया. मौके पर सहायक नगर आयुक्त गौरव कुमार, नगर प्रबंधक सतीश कुमार, अर्बन प्लानर मंजू कुमारी, नगर मिशन प्रबंधक हिमांशु शेखर, कौशल किशोर आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है