25.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएमओ, पुलिस व डीटीओ संयुक्त रूप से बालू के अवैध उठाव के खिलाफ चलायेंगे अभियान

डीसी ने जिला खनन पदाधिकारी को अवैध खनन व अवैध बालू उठाव करने वालों पर एफआइआर के साथ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

स्टॉक यार्ड से शत प्रतिशत बालू का करें उठाव : डीसी अवैध खनन से जुड़े मामलों में करें आरोप पत्र दाखिल संवाददाता, देवघर समाहरणालय सभागार में जिलास्तरीय खनन टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता डीसी विशाल सागर ने की. डीसी ने अवैध बालू उठाव व अवैध खनन के रोकथाम पर बिंदुवार समीक्षा की. डीसी ने जिला खनन पदाधिकारी को अवैध खनन व अवैध बालू उठाव करने वालों पर एफआइआर के साथ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया. साथ ही पूर्व के दर्ज एफआइआर को लेकर आरोप पत्र दाखिल करने निर्देश दिया. डीसी ने करौं, सारठ व देवीपुर प्रखंड में जेएसएमडीसी के विभिन्न स्टॉक यार्ड से ही बालू का शत-प्रतिशत उठाव कराने का निर्देश दिया, ताकि अवैध रूप से बालू उठाव कार्य को बंद किया जा सके. उन्होंने कहा कि डीएमओ, डीटीओ व पुलिस पदाधिकारी आपसी समन्वय व सहयोग के साथ अवैध बालू उठाव व कोयला खनन के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करें. डीसी ने कहा कि जिलास्तरीय बालू घाटों के अलावा पंचायत स्तरीय बालू घाटों पर विशेष निगरानी के साथ समय-समय पर छापेमारी अभियान के माध्यम से अवैध खनन करने में सक्रिय लोगों पर कड़ी कार्रवाई करें. बैठक में मधुपुर एसडीओ आशीष अग्रवाल, डीटीओ अमर जॉन आईन्द, डीएमओ सुभाष रविदास, डीएसपी रंजन मित्रा आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें