Loading election data...

लोकसभा में गोड्डा सांसद ने बांग्लादेशी घुसपैठियों का उठाया मुद्दा, कहा- बदल रही पूर्वी भारत की डेमोग्राफी

लोकसभा के शीतकालीन सत्र में गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने बांग्लादेशी घुसपैठियों का मुद्दा उठाते हुए केंद्र सरकार से एक राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर बनाने की मांग की है. कहा कि संताल परगना समेत बिहार के कई जिलों में जनसंख्या अचानक बढ़ी है. इसके कारण पूर्वी भारत की डेमोग्राफी बदल रही है.

By Samir Ranjan | December 7, 2022 9:25 PM

Jharkhand News: बुधवार को लोकसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने बांग्लादेशी घुसपैठियों का मुद्दा उठाया. सांसद डॉ दुबे ने कहा कि संताल परगना समेत पूर्वी भारत में बांग्लादेशी घुसपैठियों के कारण जनसांख्यिकी बदल रही है और अपराध की दर तेजी से बढ़ रहा है. इस महत्वपूर्ण मुद्दे को हल करने के लिए सांसद ने केंद्र सरकार से एक राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर बनाने की मांग की है.

बांग्लादेशी घुसपैठियों के कारण सुरक्षा पर उठा सवाल

सांसद डॉ दुबे ने कहा है कि दुमका, जरमुंडी और काठीकुंड में बेटियों को जिंदा जला दिया गया. संताल परगना से सटे बिहार के पीरपैंती में भी लड़की को जला दिया गया. इन चारों घटना में जो चीजें दिखाई दे रही है वह वोट बैंक का सवाल नहीं है. संताल परगना समेत मुर्शिदाबाद, मालदा, भागलपुर, कटिहार, पूर्णिया और किशनगंज का डेमोग्राफी बदल गयी है. डेमोग्राफी की बढ़ोतरी का अगर आकलन करेंगे, तो उसमें इन इलाकों में अचानक जनसंख्या बढ़ गयी है. इस इलाके में जनसंख्या वृद्धि वैसे मुसलमानाें की हुई है जो बांग्लादेशी घुसपैठी है. घुसपैठियों के कारण धर्म के नाम पर बहू और बेटी की सुरक्षा में बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है. ये जो चार घटनाएं हुई, जिसमें दिन-दहाड़े हत्या कर दी गयी.

बांग्लादेशी घुसपैठियों ने चलाया एक नया ट्रेंड

उन्होंने कहा कि एक नया ट्रेंड चल गया है, जिसमें बांग्लादेशी घुसपैठी आदिवासी लड़कियों के साथ शादी कर रहे हैं. शादी के बाद इनके जो बच्चे पैदा हो रहे हैं वो मुसलमान बन रहे हैं. जब झारखंड अलग हुआ, तो पाकुड़ जिले में 30 फीसदी मुस्लिम जनसंख्या थी. अभी यह जनसंख्या 66 फीसदी हो गया है. गोड्डा में 2009 में दो लाख मुस्लिम की जनसंख्या थी, आज चार लाख मुसलमान की जनसंख्या हो गयी है. क्या यह स्थानीय मुसलमानों का रोजगार नहीं छीन रहे हैं. क्या ये एएसआइ व पीएफआइ की गतिविधियां देश को नहीं तोड़ रहे हैं.

Also Read: CM हेमंत सोरेन 8 दिसंबर से खतियानी जोहार यात्रा निकालेंगे, मंत्री मिथिलेश ठाकुर बोले- ऐतिहासिक होगा पल

नेशनल जनसंख्या रजिस्टर बनाने की केंद्र सरकार से मांग

गोड्डा सांसद डॉ दुबे ने कहा कि पूरी दुनिया का साइबर क्राइम मेरे इलाके में हो रहा है. साइबर क्राइम बांग्लादेशी घुसपैठियों कर रहे हैं. केंद्र सरकार से आग्रह है कि नेशनल जनसंख्या रजिस्टर बनाइये एवं बांग्लादेशी घुसपैठियो को बाहर कीजिये. आदिवासी महिलाएं का धर्मांतरण पर रोक लगायी जाए.

रिपोर्ट : अमरनाथ पोद्दार, देवघर.

Next Article

Exit mobile version