देवघर : जसीडीह थाना क्षेत्र के ओझा जमुआ गांव निवासी एक युवक के क्रेडिट कार्ड से दो बार में 38 हजार रुपये की अवैध निकासी हो गयी. इस संबंध में पीड़ित सरोज कुमार सोमवार दोपहर में मामले की शिकायत देने साइबर थाना पहुंचा. उसने बताया कि रविवार रात में वह अपने लैपटॉप पर क्रेडिट कार्ड संबंधी काम कर रहा था. उसी दौरान उसे दो ओटीपी प्राप्त हुआ, जिसे डालते ही उसके क्रेडिट कार्ड से 19 हजार कर के दो बार में 38 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी. बाद में रुपये ट्रांजेक्शन का मैसेज आया, तो उसे लगा कि वह साइबर ठगी का शिकार हो गया है. इसके बाद सोमवार को पहले उसने बैंक से संपर्क कर अपने क्रेडिट कार्ड का डिटेल्स निकलवाया और शिकायत देने साइबर थाना पहुंचा. मामले में सरोज ने कार्रवाई की मांग करते हुए अवैध निकासी हुए रुपये वापस दिलाने का आग्रह किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है